Dainik Haryana News

Kia Ray EV : सिर्फ 40 मिनट में फुल चार्ज होती है ये धमाकेदार कार, देगी 233 किलोमीटर की रेंज

 
Kia Ray EV :  सिर्फ 40 मिनट में फुल चार्ज होती है ये धमाकेदार कार, देगी 233 किलोमीटर की रेंज
Kia Ray EV: आज के इस महंगाई भरे दौर में लोगों को पेट्रोल डीजल की कारों को चलाना मुश्किल हो गया है। सरकार और लोग दोनों ही इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ दौड़ रहे हैं। अगर आप भी कोई नए इलेक्ट्रिक कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए आज एक ऐसी धाकड़ कार लेकर आए हैं जो सिर्फ 40 मिनट में ही चार्ज होती है। जानें कार की कीमत। Dainik Haryana News,Kia Ray EV Launch (नई दिल्ली): हर दिन नई इलेक्ट्रिक कारों( electric cars) को मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है। कोरिया की कार कंपनी किया भी लगातार धांसू कारें पेश कर रही है। हाल ही में एक नई कार देखने को मिली है जो दिखती पेट्रोल वेरिएंट की तरह है लेकिन वह इलक्ट्रिक कार है। आम आदमी के इस्तेमाल के लिए इसे बनाया गया है जिसे आप बेहद ही कम कीमतों में खरीद सकते हैं। READ ALSO :Haryana News : हरियाणा में अब इन लोगों को नहीं देना होगा बिजली बिल इस नई कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमंट कंसाल, फ्लैट फोल्डिंग सीट, शिफ्ट लीवर आदि और भी बहुत सारे फीचर्स कार में देखने को मिलंगे। ये दमदार कार सिर्फ 40 मिनट में ही पूरी चार्ज होकर 233 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कंपनी कार को 6 रंग में पेश करेगी। इसमें स्माक ब्लू, और इंटीरियर में ब्लैक और लाइट ग्रे को नया पेंट किया गया है। 32.2 केडब्ल्यूएच लीथियम फेराफासफेट की बैटरी भी दी गई है। 64.3kw की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 86hp की पावर और 147ठे पीक टॉर्क जनरेट करती है। सिंगल चार्ज में कार आपको 205 किलोमीटर की रेंज देती है। कार को चार्ज करने के लिए आपको 7 किलोवाट का पोर्टेबल चार्जर भी साथ में दिया जाएगा। जिसके साथ ये आराम से भी चार्ज हो सकती है। READ MORE :Haryane News: हरियाणा के नूंह में एक बार फिर छाये हिंसा के बादल, धारा 144 लागू इस चार्जर के साथ चार्ज होने में इसे 6 घंटे लग जाते हैं लेकिन 150 किलोवाट के चार्जर के साथ यह 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। साल 2025 तक इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। अभी तक इसे कोरिया के मार्केट में ही लॉन्च किया है जिसे आप 12 सितंबर से खरीद सकते हैं। किया की इस धाकड़ कार की कीमत 17.27 लाख रूपये है।