Dainik Haryana News

New Launching: इस महीने लॉन्च होने जा रही 6 से ज्यादा कार बाइक, चेक करें सभी की कीमतें

 
New Launching: इस महीने लॉन्च होने जा रही 6 से ज्यादा कार बाइक, चेक करें सभी की कीमतें
New Car, Bike Launch: अगर आप भी इस साल कोई नई कार या बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए सितंबर महीने में लॉन्च होने वाली ऐसी कार और बइकों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनको देखते ही आप लेने के लिए पहले ही कतार में खड़े हो जाएंगे। आइए जानते हैं कौन से वाहन होंगे लॉन्च। Dainik Haryana News,Launching In September (नई दिल्ली): हर साल नई कार और बाइक लॉन्च होती हैं। लोग नई कारों के दीवाने होते नजर आ रहे हैं। कई बार ऐसा होता है कि एक साथ काफ सारे वाहन लॉन्च होते हैं ऐसा ही कुछ इस बार भी हो रहा है। सितंबर के महीने में 6 से ज्यादा कार और बाइक लॉन्च होने जा रहे हैं। तो चलिए चेक करते हैं इनकी लिस्ट। READ ALSO :India vs Pakistan: कल के मुकाबले के लिए ऐसी रहने वाली है Ind, Pak की प्लेइंग 11

Bullet 350 और Himalayan 450

रॉयल इनफील्ड को इस समय में लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और इसकी बिक्री भी काफी मात्रा में होती है। इस बार सितंबर में एक और नए अवतार में बाइल लॉन्च होने जा रही है। कंपनी आइकॉनिक बुलेट 350 का नया मॉडल लॉन्च करने वाली है। इस धाकड़ बाइक को आज लॉन्च किया जाना है और यह 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर कूल्ड इंजन मिलेगा। रॉयल एनफील्ड अपनी नई हमायन 450 को आज लॉन्च कर सकती है।ऑल न्यू सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड 450cc इंजन होगा, जो लगभग 35-40bhp 40nm टॉर्क आउटपुट दे सकता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स होगा।

Volvo C40 Recharge :

वॉल्वो अपनी नई C40 Recharge को चार सितंबर को लॉन्च करने जा रही है ओर इसमें ओवरआल ड्राइविंग एक्सपीरियंस के मामले भी काफी बेहतर रहे हैं।इसमें 78kwh का बैटरी पैक है. इस बाइक में आपको डुअल मोटर सेटअप मिलेगा जो 408 बीएचपी जनरेट करता है। यह कार सिंगल चार्ज पर 500km से ज्यादा की रेंज ऑफर करती है. READ MORE :Periods : समय पर नहीं होते हैं पीरियड्स तो इन 5 योगा को आज ही कर दें शुरू

Honda Elevate

कंपनी इस कार को चार सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। जिसमें आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। होंडा अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एलिवेअ को लॉन्च करने वाली है. हालांकि, होंडा इस सेगमेंट में उतरने में देर कर चुकी है. लेकिन, कहते हैं ना कि जब जागे तभी सवेरा. वैसा ही कुछ होंडा के साथ है. इसे 5th जनरेशन होंडा सिटी वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है

TVS Apache RTR 310

इस बाइक को कंपनी पांच दिन बाद लॉन्च करने जा रही है यानी 6 सितंबर को आपको ये देखने को मिलेगी। यह बाइक अपाचे आरटीआर 310 होगी. यह Apache RR 310 का नेकेड वर्जन बाइक होगी.डिजाइन और इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं मिलेगा।

Nexon Facelift

टाटा अपनी नेक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन लाने वाली है.कंपनी इसे 14 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है जो काफी सारे बदलाव के साथ आपको मिलेगी। इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है।