Dainik Haryana News

New Launching : बाप रे! इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई 5.25 करोड़ की कार, हवा से करती है बातें

 
New Launching : बाप रे! इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई 5.25 करोड़ की कार, हवा से करती है बातें
Bentley : आपने बहुत सी कारों की कीमतों के बारे में सुना होगा, जो एक से दो करोड़ रूपये तक की होती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फ्लाइंग कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो हवा से बातें करती है। आइए जानते हैं कौन सी है ये कार। Dainik Haryana News,Bentley Flying Spur Hybrid(ब्यूरो): आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब तक की सबसे तेज दौड़ने वाली कार है। यह मात्र 4.3 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। 285 किलोमीटर प्रति घंटे की रेंज ये देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह अब तक की 800 किलोमीटर की रेंज देने वाली दमदार बेंटले कार है। इस कार की कीमत 5.25 करोड़ रूपये रखी गई है। READ ALSO :Habits : लाइफ में इन आदतों को करो शामिल बन जाओगे सबसे अमीर यह एक अल्ट्रा लग्जरी कार है। सेडान पहले v8 और w12 इंजन के साथ आपको मिलती थी। लेकिन इस बार कंपनी ने इसे प्लग इन हाइब्रिड पावरट्रेन पेश किया है। इस कार को अगर आप लेना चाहते हैं तो इसकी बिक्री गुरूग्राम में स्थित एक्सक्लूसिव मोटर्स के जरिए बेचा जाएगा, जो पूरे देश में बेंटले का एक ही डिस्ट्रीब्यूटर है। इस कार को कंपनी ने 60 एक्सटीरियर कलर में उपलब्ध कराया है जो आपको बेहद ही पसंद आते हैं। विजुअल हाइलाइट्स में डार्क टिंट ट्रीटमेंट के साथ मैट्रिक्स ग्रिल, सर्कुलर एलईडी हेडलाइट्स, क्रिस्टल लाइक डीआरएल, 10 स्पोक 22-इंच अलॉय व्हील और स्क्वायर-आउट एलईडी टेललाइट्स शामिल है। फीचर्स के मामले में फ्लाइंग स्पर हाइब्रिड 12.3 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम, 21-चैनल साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग आदि और भी बहुत से फीचर्स हैं जो आपको कार में देखने को मिलेगी। READ MORE :Health Tips : 5 रूपये का ये फल खाने से ना झड़ते बाल और न ही आता बुढ़ापा, आज ही करें सेवन नई फ्लाइंग स्पर हाइब्रिड को पावर देने के लिए 2.9-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कार में आपको 18kwh की बैटरी मिलेगी। यह इंजन 5500-6500 RPM  पर 410 BHP और 2000-5000 RPM पर 550 एनएम का आउटपुट देने में सक्षम है. इलेक्ट्रिक मोटर के साथ यह प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन 536 BHP और 750 nm का आउटपुट देता है.