Dainik Haryana News

New Parliament Building : आज से नए संसद भवन में होगी बैठक, देखें नए संसद भवन की खूबसूरत तस्वीरें

 
New Parliament Building : आज से नए संसद भवन में होगी बैठक, देखें नए संसद भवन की खूबसूरत तस्वीरें
New Parliament Building Photos : जैसा की आप जानते हैं नए संसद भवन का निर्माण हो चुका है और इसे कंस्ट्रक्शन कंपनी टाटो ने बनाया है। इसे बनाने के लिए 1200 करोड़ रूपये की लागत आई है। आपको बताते चलें, आज से नए संसद भवन में बैठक शुरू कर दी जाएगी। नए संसद भवन में 888 लोकसभा कक्ष् व 384 राज्यसभा कक्ष को बनाया गया हैं जहां एक साथ 1272 सांसद एक साथ बैठ सकते हैं। Dainik Haryana News,New Parliament Building Pictures(चंडीगढ़): नए संसद भवन के निर्माण का जिम्मा केंद्र सरकार की एजेंसी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ( Central Public Works Department) के पास था। पहले जब इसके निर्माण के लिए कहा गया तो लागत 971 करोड़ रूपये ही आनी थी लेकिन बाद में 1200 करोड़ रूपये कर दी गई। CPWD से जुड़े इंजीनियरों का कहना है कि नया संसद भवन काफी मजबूत बनाया गया है जो भूकंप जोन 4 में आता है उससे भी सुरक्षा को देखते हुए इसे बनाया गया है। READ ALSO :Toll Tax : टोल टैक्स भरने वालों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, हाईवे पर जाने से पहले जान लें जरूर जोन 5 में आने वाले भूकंप से सुरक्षा के लिए दीवारों का निर्माण किया गया है इसलिए ही लागत को बढ़ाया गया है। यानी अब अगर कितना भी खतरनात भूकंप आएगा तो भवन की दीवारों को कोई नुकसान नहीं हो सकता है। नए भवन में सुरंग भी बनाया गया है संसद भवन से सुरंग रास्ते प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आवास और सांसदों के प्रस्तावित चैंबरों तक की कनेक्टिविटी रहेगी। शुरूआत में जो प्रोजेक्ट उसमें इन सबको शामिल नहीं किया गया था लेकिन बाद में इसकी जरूत महसूस हुई तो इसे शमिल किया गया और लागत में बढ़ोतरी हुई। नए संसद भवन के दोनों सदनों में अत्याधुनिक ऑडियो-वीडियो सिस्टम का प्रावधान किया गया है। मीटिंग रूम, मंत्रियों के चैंबर भी बेहद आधुनिक बनाए गए और साथ में ही इसमें तीन मंजिलों का निर्माण किया गया था। इसमें बड़े राजनीतिक दलों के लिए भी स्थान बनाए गए हैं। भवन को निर्माण करने वाल आर्किटेक्ट गुजरात के हैं, जिसका डिजाइन बिमल हसमुख पटेल ने तैयार किया है। उन्होेंने ही काशी विश्वनाथ कोरिडोर का भी डिजाइन तैयार किया है। अहमदाबाद के साबरमित रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट की डिजाइन भी उन्हीं ने तैयार करी थी। अब वह नई दिल्ली के सेंट्रल विस्टा की डिजाइनिंग कर रहे हैं। READ MORE :Business Ideas : यह बिजनेस करके आप कर सकते हैं लाखों की कमाई