Dainik Haryana News

New Rail Line In Haryana : हरियाणा के इस जिले से लेकर दिल्ली तक बिछाई जा रही नई रेल लाइन, चलेगी हाई स्पीड ट्रेन

 
New Rail Line In Haryana : हरियाणा के इस जिले से लेकर दिल्ली तक बिछाई जा रही नई रेल लाइन, चलेगी हाई स्पीड ट्रेन
Indian Railway : भारत का रेल नेटवर्क दुनिया में चौथे नंबर का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। हर रोज यहां 4 करोड़ से ज्यादा लोग ट्रेनों में सफर करते हैं। केंद्र सरकार इसे पहले पायदान पर लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसी के चलते हरियाणा से दिल्ली तक एक और रेलवे लाइन बिछाई जा रही हैं जिससे कम पैसों में दिल्ली जा सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इस रेल लाइन के बारे में। Dainik Haryana News,New Railway Line Project(ब्यूरो): हरियाणा के हिसार जिले में बनने वाले एयरपोर्ट और दिल्ली के इन्दिरा गांधी एयरपोर्ट के बीच में 35 किलोमीटर की लंबी रेल लाइन बिछाई जा रही है। इस लाइन को बिछाने के लिए 1215 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस लाइन को अंतिम रूप दिया गया है। जानकारी मिल रही है कि इस रेल लाइन के बिछाई जाने बाद हिसार और दिल्ली के बीच की दूरी सिर्फ 160 किलोमीटर की रह जाएगी। इस रेल लाइन को हांसी,झज्जर, रोहतक, फरूखनगर, गढी हसरू होते हुए दिल्ली एयरपोर्ट से जोड़ी जाएगा। READ ALSO :India vs Ireland: 18 तारीख से आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन, दो दिग्गज खिलाड़ियों की टीम में वापसी

इन लाइनों को किया जाएगा डबल:

कुछ रेल लाइन ऐसे भी हैं जिनको डबल किया जाएगा। गढी हसरू से 11 किलोमीटर की लाइन को डबल किया जाएगा। फरूखनगर से झज्जर तक 24 किलोमीटर की लाइन को डबल किया जाना है। झज्जर से रोहतक तक 37 किलोमीटर की सिंगल लाइन होगी। रोहतक से हांसी तक 68 किलोमीटर की सिंगल लाइन होगी है। हांसी से हिसार एयरपोर्ट तक 25 किलोमीटर की नई लाइन का निर्माण किया जाना है। READ MORE :Chandrayaan 3 Today Update: चंद्रयान 3 चांद के और भी करीब, आज पहुचा पांचवे ऑर्बिट में मुख्यमंत्री में जल्द ही काम करने के आदेश दिए हैं। अर्बिटल काॅरिडोर पर भी अपडेट जारी किया है। रेल मार्ग को बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 5600 करोड़ से भी अधिक लागत आने का अनुमान लगाया जा रहा है। कुरूक्षेत्र में बन रहा एलिवेटिड रोड को भी साल 2024 में बनाकर तैयार कर दिया जाएगा।