New Update : अभी तक ITR ना भरने वालों के लिए वित्त मंत्री ने जारी किया नया अपडेट, पढ़ ले वरना पड़ सकता है पछताना
Aug 13, 2023, 08:50 IST
Income Tax : जैसा की आप जानते हैं इनकम टैक्स फाइल(Income Tax Filling) करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई तक होती है जो कि जा चुकी है। ऐसे में बहुत से लोग अभी भी ऐसे हैं जिन्होंने आईटीआर(ITR) को फाइल नहीं किया है। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो वित्त मंत्री की और से ताजा अपडेट जारी किया गया है जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं। जानने के लिए बनें रहें खबर के अंत तक। Dainik Haryana News,Income Tax Filling Update(नई दिल्ली): अगर आपने भी तय तारीख तक इनकम टैक्स नहीं दिया है तो आपको वित्त मंत्री के फैसले से तगड़ा झटका लग सकता हैं। तय तारीख के बाद जो भी टैक्स को फाइल करता है उसे जुर्माने के साथ उसे देना होता है। साथ में जेल भी हो सकती है। अब अगर आपने टैक्स फाइल नहीं किया है तो लेट फीस के साथ आज ही अपना टैक्स भर देना चाहिए नहीं तो और भी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। READ ALSO :Jalebi : मुगल और अंग्रेज भी थे इस जलेबी के दीवाने