New Zealand vs Afghanistan Highlight: न्यूजीलैंड के जीत का सफर जारी, एक और बड़ी जीत की अपने नाम
Oct 19, 2023, 10:19 IST
NZ vs AFG Match Highlight: न्यूजीलैंड ने इस बार के विश्व कप में जबरदस्त शुरूआत की है। 4 मैच खेल चुका है और अब तक एक भी हार नहीं हुई। अफगानिस्तान जो पिछले विश्व कप के चैंपियन को हराकर आया था। न्यूजीलैंड ने उस अफगानिस्तान को एक तरफा हार दी। जबरदस्त रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Live Match(नई दिल्ली): विश्व कप का 15 वां मैच खेला जा रहा है न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान(New Zealand vs Afghanistan Highlight ) के बीच। बांग्लादेश ने टास जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अफगानिस्तान की और से आज गेंदबाजी अच्छी देखने को मिली। न्यूजीलैंड की और पारी की शुरुआत करने आए विल यांग जो कप्तान कैन विलियमसन की जगह खेल रहे हैं, उनके साथ आए इनफाम डेविन कानवे। न्यूजीलैंड की ओपनर पारी आज कुछ खास नहीं कर पाई और जल्दी ही चलते बने। अफगानिस्तान की और से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली लेकिन फील्डिंग साधारण दिखी। लगातार 5 कैच छोड़े गए पहले 10 ओवर में। इसके बाद 109 पर न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खो दिय। न्यूजीलैंड की पारी संभाली ग्लेन फिलिप और टाम लैथम ने। दोनों ही प्लेयर ने पांचवे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की। Read Also: Indian Railway : रेलवे ने शुरू की 34 स्पेशल ट्रेनें, मिलेगी कंर्फम टिकट! जब न्यूजीलैंड अच्छे स्कोर की और बढ़ रहा था तो नवीन उल हक ने 48 वें ओवर में आकर पहले फिलिप 71 और फिर लैथम को 68 रनों पर चलता किया। दोनों ही सेट बल्लेबाज थे। हालांकि न्यूजीलैंड के पास इसके बाद भी बल्लेबाजी है। परंतु एक ओवर में 2 सेट बल्लेबाजों के आऊट होने से 20 से 25 रनों का 3 ओवर में फर्क जरूर । अफगानिस्तान के गेंदबाजो ने अच्छी गेंदबाजी की है आज के मैच में और वही उनकी ताकत है। पिछले 2 ओवर में चैंपमेन ने अच्छे शाट लगाए। अफगानिस्तान की और से नवीन उल हक और अजमतूलहा ने 2-2 विकेट चटकाए, एक विकेट मुजिब ने लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 288 रन बनाए। अफगानिस्तान को जीत के लिए 289 रन का लक्ष्य मिला। अफगानिस्तान 289 रनों का पिछा करने के लिए मैदान पर उतरा, लेकिन जीतनी जल्दी अफगानिस्तान ने मैदान पर आते हुए दिखाई, उससे ज्यादा जल्दी वापस जाने में दिखाई। अफगानिस्तान कल ऐसे खेल रही थी जैसे उनका कुछ काम बचा हो और जाकर करना हो। Read Also: Crime News : दो महिला; 5 लोगों का कत्ल, जानें कैसे किया पूरे परिवार को खत्म अफगानिस्तान के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए और पुरी की पुरी टीम 34.4 ओवर में ही आल आउट हो गई। अफगानिस्तान की सबसे बड़ी गलती रही टास जीतकर पहले गेंदबाजी करना। इससे भी बड़ी कमी देखने को मिली वो 5 कैच जो अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने छोड़े। अगर वो कैच पकड़े जाते तो मैच का नतीजा ही कुछ और होता।