Dainik Haryana News

New Zealand vs Bangladesh Live: आज विश्व कप का 11 मैच खेला जाना है, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच

 
New Zealand vs Bangladesh Live: आज विश्व कप का 11 मैच खेला जाना है, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच
NZ vs BAN Match World Cup 2023: विश्व कप 2023 के 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं। विश्व कप का रोमांच चर्म सिमा पर है। अब तक के खेल में भारत, पाकिस्तान, साऊथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड 2-2 मैच जीत चुके हैं तो वहीं आस्ट्रेलिया अपने पहले 2 मैच हार चुका है तो बांग्लादेश एक मैच हारा है एक जीता है। नीदरलैंड 2 मैच हार चुका है, श्रीलंका भी 1-1। आज मुकाबला खेला जाएगा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच। Dainik Haryana News: Today World Cup 2023 Match(नई दिल्ली): न्यूजीलैंड इस बार भी कमाल कर रहा है। पिछले 2 विश्व कप का फाइनल लिस्ट है न्यूजीलैंड। एक बार फिर से भारत में चल रहे विश्व कप 2023 में भी न्यूजीलैंड जबरदस्त फार्म में चल रही है। दोनों ही मैचों को इकतरफा करते हुए जीता है न्यूजीलैंड। आज न्यूजीलैंड के सामने अच्छी चुनौती रहने वाली है। बांग्लादेश की स्पिन गेंदबाजी का सामना न्यूजीलैंड की युवा बल्लेबाजी को करना होगा। मुकाबला बड़ा ही कांटे का रहने वाला है। दोनों टीमों के बीच आपको मुकाबला दोपहर ठीक 2 बजे से लाइव देखने को मिलने वाला है। Read Also: New Launching : इस तारीख को लॉन्च होने जा रही मार्केट में दो धाकड़ कार

न्यूजीलैंड टीम

रचिन रवीन्द्रन,डेवेन कौनवे,लोकी फर्ग्यूसन,मिचल सैंटनर,ग्लेनफिलिप,मैटहैनरी,ट्रेंट बोल्ट,डेरैन मिचल,मार्क चैंपमैन,केनविलियमसन कप्तान,विल यंग.( Rachin Ravindran, Dwayne Conway, Lockie Ferguson, Mitchell Santner, Glenn Phillip, MattHenry, Trent Boult, Darren Mitchell, Mark Champman, Kane Williamson (captain), Will Young.) Read Also: Breaking News : एक दिन में 1 हजार चिड़ियों की मौत का कारण बनी ये इमारत

बांग्लादेश टीम

मेंहदी हसन मिराज,मेंहदी हसन,शाकिब अल हसन कप्तान,मुसतफिजुररहमान,मुसफिकुर रहीम,तसकीन अहमद,सोरीफूल इसलाम,लिटन दास,नजमूल हुसेन सानतो,तनजीन हसन.( Mehandi Hasan Miraj, Mehandi Hasan, Shakib Al Hasan Captain, Mustafizur Rahman, Musfiqur Rahim, Taskin Ahmed, Soriful Islam, Liton Das, Nazmul Hussain Santo, Tanzin Hasan.