Dainik Haryana News

Nita Ambani: दूनिया के सबसे महंगे घरों में शामिल मुकेश अंबानी के घर में स्टाफ की सैलरी क्या है, और कितना स्टाफ इसकी देखरेख करता है

 
Nita Ambani: दूनिया के सबसे महंगे घरों में शामिल मुकेश अंबानी के घर में स्टाफ की सैलरी क्या है, और कितना स्टाफ इसकी देखरेख करता है
Mukesh Ambani: जाहिर सी बात है हाऊस नंबर एक है तो स्टाफ भी नंबर एक ही मिलेगा। इसमें काम करने वालों की सैलरी भी अच्छी खासी मिलेगी। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं, इससे जुड़ी जानकारी। एंटीलिया हाऊस (Antilia House)में इतने कमरे हैं कि इनकी देखरेख करने के लिए बहुत ज्यादा लोगों की जरूरत पड़ती है। Dainik Haryana News: #Antilia House(ब्यूरो): मुकेश अंबानी दूनिया के टाप अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं। अंबानी परिवार ऐसी ही लगजरी लाइफ जीता है, चाहे वो घर हो यां फिर महंगी से महंगी कोई चीज हो। उनके महंगे घर की चर्चा तो होती ही रहती है। उनका ये एंटीलिया हाऊस (Antilia House)हर प्रकार की सुख सुविधा से लैस है। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि इस इतने बड़े एंटीलिया हाऊस (Antilia House)की देखभाल कितने लोग करते है, कितने लोग इसको चमकाने के लिए रखे हैं और इस एंटीलिया हाऊस में काम करने वाले स्टाफ की सैलरी क्या है। Read Also: Haryana : हरियाणा इस गांव में क्यों लगाए गए घरों को ताले, जानें क्या रहा कारण जाहिर सी बात है हाऊस नंबर एक है तो स्टाफ भी नंबर एक ही मिलेगा। इसमें काम करने वालों की सैलरी भी अच्छी खासी मिलेगी। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं, इससे जुड़ी जानकारी। एंटीलिया हाऊस (Antilia House)में इतने कमरे हैं कि इनकी देखरेख करने के लिए बहुत ज्यादा लोगों की जरूरत पड़ती है। एक जानकारी के अनुसार बताया गया है की एंटीलिया हाऊस की देखभाल करने के लिए 600 लोगों का स्टाफ काम करता है। एक घर की देखभाल करने के लिए 600 बंदे, है ना कमाल की बात। लेकिन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर का आकर इतना बड़ा है कि ये स्टाफ भी कम नजर आता है। इस स्टाफ में से कुछ 24 घंटे अपनी सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। Read Also: Haryana Skill Employment Corporation : हरियाणा कौशल रोजगार निगम में 350 पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन 600 लोग ही नहीं घर में काम करने के लिए हाईटेक मशीनें भी हैं, जिससे स्टाफ को काम करने में आसानी होती है। मुकेश अंबानी के घर में स्टाफ में इंट्री करना कोई आसान काम नहीं है, इसकेलिए बहुत सी मसकत करनी पड़ती है और कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है। जाहिर सी बात है स्टाफ की सैलरी भी एंटीलिया हाऊस(Antilia House) के नाम के हिसाब से ही होगी। एक रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि यहां काम करने वाले स्टाफ की सैलरी 2 लाख रुपये हर महिने की बताई गई है।