Dainik Haryana News

Nita Ambani cultural center : कोकिलाबेन ने लॉन्च किया, नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का आर्ट-हाउस

 
Nita Ambani cultural center : कोकिलाबेन ने लॉन्च किया, नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का आर्ट-हाउस
 India In Fashion : एक साथ दिखीं अंबानी परिवार की चार पीढ़ियां  नीता अंबानी और ईशा अंबानी ने किया ‘इंडिया इन फैशन’( India in fashion) बुक का विमोचन  ‘संगम’ नाम की उद्घाटन प्रदर्शनी दर्शकों के लिए खुली   Dainik Haryana News : Nita Ambani cultural center : उद्योगपति मुकेश अंबानी( Mukesh Ambani) की माँ कोकिलाबेन ने रविवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में 16 हजार वर्गफुट में फैले, आर्ट हाउस को लॉन्च किया। कल्चरल सेंटर के मेगा लॉन्च का आज तीसरा दिन था। लॉन्च कार्यक्रम में अंबानी परिवार की चार पीढ़िया एक साथ नज़र आई।   मेगा लॉन्च के तीसरे व अंतिम दिन, नीता अंबानी और ईशा अंबानी( Nita Ambani and Isha Ambani) ने अंतरराष्ट्रीय फैशन जगत पर भारतीय फैशन के प्रभाव को दिखाती एक नायाब किताब 'इंडिया इन फैशन’ का विमोचन किया। ईशा अंबानी ने दर्शकों के लिए किताब के कुछ महत्वपूर्ण हिस्सों को पढ़कर सुनाया। गायक प्रतीक कुहाड़ ने अपनी मधुर आवाज़ से विमोचन पर मौजूद कला प्रेमियों का दिल जीत लिया।   READ ALSO : Business Idea: कम निवेश में ज्यादा मुनाफा, आज ही शुरू करें ये घरेलू बिजनेस   आर्ट हाउस(A rt House) में ‘संगम’ नाम से एक उद्घाटन प्रदर्शनी लगी। जिसे भारत के प्रसिद्ध सांस्कृतिक विचारक रंजीत होसकोटे और न्यूयॉर्क में बसे कलासंग्राहक और गैलरिस्ट जेफ़्री डाइच ने डिज़ाइन किया है। देश-दुनिया के 10 प्रसिद्ध कलाकरों की 50 से अधिक कृतियां प्रदर्शनी में शामिल की गई हैं।   अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फ्रांचेस्को क्लेमेंटे, अनसेल्म कीफ़र और सेसिली ब्राउन कलाकारों के काम को भारत में पहली बार प्रदर्शित किया गया है। भारतीय कलाकारों भूपेन खखर, शांतिबाई, रंजनी शेट्टार और रतीश टी के काम को भी यहां देखा जा सकता है।   READ MORE : Haryana News : हरियाणा रोडवेज में इतने पदों पर निकली भर्तियां, आज ही करें आवेदन   आर्ट हाउस(A rt House) के डिजाइन की खासियत यह है कि इसे प्रदर्शनी की जरुरतों के हिसाब से ढाला जा सकता है। चार मंजिला इस आर्ट हाउस को बनाने में अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। विश्वस्तरीय कला प्रदर्शनियों से लेकर तकनीक या शिक्षा से जुड़ी वर्कशॉप और कार्यक्रम भी यहां आयोजित किए जा सकते हैं। नई प्रतिभाओं को सामने लाने और कला को बढ़ावा देने में आर्ट हाउस अहम भूमिका निभाएगा। वैश्विक मंच मिलने से भारत के युवा कलाकारों की प्रतिभा को दुनिया में नई पहचान मिलेगी।