Dainik Haryana News

Nita Ambani's sister : नीता अंबानी कि बहन है एक प्राइमरी टीचर, देखने में बेहद खुबशुरत

 
Nita Ambani's sister : नीता अंबानी कि बहन है एक प्राइमरी टीचर, देखने में बेहद खुबशुरत
Nita Ambani's sister : नीता अंबानी का परिवार बहुत अमीर हैं उनके पास किसी भी चीज कि कोई कमी नहीं है। फिर भी नीता अंबानी एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाकर अपना गुजारा करती है। Dainik Hariyan Newa, Nita Ambani's sister (New Dehli): नीता अंबानी का परिवार धन व प्रसिद्धि से भरपूर है, लेकिन वे अपने परिवार के सदस्यों को सुर्खियो में नहीं, बल्कि शिक्षा में लगे रहना पसंद करते हैं। नीता अंबान्ी कि बहन ममता दलाल एक प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं और उन्होंने शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान से लेकर सचिन तेंदुलकर के बच्चों तक कई सितारों के बच्चों को पढ़ाया है। Read Also : Ram Rahim: एक बार फिर होने जा रही राम रहीम की जेल में वापसी, फरलो का समय हुआ खत्म नीता अंबानी की बहन ममता दलाल ने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया कि वे आपने प्राथमिक शिक्षा के कार्य में सक्षम हैं और उन्होंने विभिन्न सितारों के बच्चों को पढ़ाया है, जैसे कि शारूखा की बेटी सुहाना खान और अर्जुन तेंदुलकर सचिन तेदुलकर के बच्चे सारा को। Read More : Haryana News: हरियाणा में कई दिनों से लापता 23 वर्षीय युवक का मिला शव, कल जाना था कनाडा नीता अंबानी अंबानी की बहन ममता दलाल ने प्राथमिक शिक्षा के साथ-साथ फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा के लिए भी मॉडलिंग की है, जोकि उनके परिवार के सदस्या नीता अंबानी के सहयोग के रूप में जाने जाते हैं। यह जानकारी दिखाती है कि नीता अंबानी का परिवार विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहने का अभिलाषी है और वे आपने व्यक्तिगत रूप से बिना सुर्खियों के भी समाज में योगदान करने कि प्रेरणा लेती हैं।