Dainik Haryana News

NPS Scheme : इस धाकड़ स्कीम में करें निवेश, रिटायरमेंट पर मिलेगा एक करोड़

 
NPS Scheme : इस धाकड़ स्कीम में करें निवेश, रिटायरमेंट पर मिलेगा एक करोड़
Government Scheme : अपने भविष्य की टेंशन हर किसी को होती है। अगर आप भी भविष्य के लिए कहीं निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी सरकारी स्कीम लेकर आए हैं जो आपको रिटायरमेंट पर एक करोड़ रूपये देती है। Dainik Haryana News,NPS Scheme Update(ब्यूरो): अगर आप 30 साल के हैं और हर महीने 3 हजार रूपये और हर रोज 100 रूपये का निवेश करते हैं तो एक साल में आपके 60 हजार रूपये जमा होते हैं। यानी 30 साल बाद जब आप 60 साल के हो जाएंगे तो आपको 18 लाख रूपये अपना निवेश मिलेगा। दरअसल, हम बात कर रहे हैं एनपीएस की जिसमें निवेश करके आप करोड़ों का फंड जमा कर सकते हैं। READ ALSO :Chanakya Niti : पैसों की नहीं होगी कभी तंगी याद रखें चाणक्य की है बातें जब स्कीम की मैच्योरिटी होगी तो आपको 1,13,96,627 रूपये मिलेंगे। इनमें से 95,96,627 रूपये आपको ब्याज के रूप में मिल रहे हैं। स्कीम आपको कंपाउंड ब्याज का भी लाभ दे रही है। 30 साल बाद जब भी आपकी स्कीम की मैच्योरिटी होती है तो आपके पास दो विक्लप होंगे, या तो आप पूरा पैसा किसी एन्युटी में लगाकर पेंशन के रूप में अपना पैसा ले सकते हैं या 60 प्रतिशत पैसा निकालकर बचा हुआ 40 प्रतिशत पेंशन के रूप में ले सकते हैं। READ MORE :PM Kisan Yojana : 15वीं किस्त को लेकर सरकार ने उठाए बड़े कदम, किसान हुए परेशान अगर ग्राहक 40 प्रतिशत एन्युटी के रूप में रखता है तो उसे 45,58,650 रूपये होंगे जो एन्युटी में डालने होंगे और पेंशन कुछ कम हो जाएगी। अगर साल का 7 से 8 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है तो 3,19-105,365,692 रूपये सालाना यानी 26,592-30,391 रूपये मिलेंगे।