Dainik Haryana News

Panipat Update : नूंह के बाद अब पानीपत में भी तनाव

 
Panipat Update : नूंह के बाद अब पानीपत में भी तनाव
Panipat News : जैसा की आप जानते हैं हरियाणा में 31 जुलाई को नंूह हिंसा में कई लोगों की मौत हो चुकी है और काफी संपत्ति का भी नुकसान हो चुका है। वहां पर शांति के बहाली के लिए लोगों से अपील की जा रही है। लेकिन आज बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि पानीपत में भी तनाव नजर आ रहा है। आइए खबर में जानते हैं। Dainik Haryana News,Panipat Live News (नई दिल्ली): हरियाणा जिले के पानीपत में समालखा में लोगों मे आपस में तनाव हो गया है। तिरंगा यात्रा निकाल रहे लोग अचानक से मस्जिद में घूसे और वहां पर हिंदूवाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद कस्बे में तनाव का माहौल बना और लोगों में भी कुछ कहा सुनी हुई। READ ALSO :India News: भारत अब इस देश से खरीदेगा रूपये में तेल वहां के युवाओं के हाथों में डंडे दिख रहे हैं। वहां के लोगों ने हाथों में बगवा रंग भी लिए हुए थे। बाइक से लोग तिरंगा यात्रा लिए आते हैं और मस्जिद के सामने आकर खड़े हो जाते हैं।समुदाय विशेष के लोगों ने पत्र लिखकर डीजीपी को शिकायत दी है. शिकायत में उन्होंने आरोप आरोप विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पर लगाया है. READ MORE :Delhi Update : दिल्ली में 21 हजार हेक्टेयर पर बसाया जा रहा मॉडर्न शहर, 86 गांव की जमीन का होगा अधिग्रहण पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ युवक मस्जिद परिसर के अंदर घुस गए और इमाम साहब मोहम्मद हारुन सह परिवार के साथ व अन्य तीन से चार लोग मौजूद थे. डीएसपी(DSP) ने कहा कि हम माहौल को बिगड़ने नहीं देंगे. हुड़दंगियों को खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी. मस्जिद के बाहर पुलिसकर्मियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.