Dainik Haryana News

Nuh Violence: नूंह में आज खुलने जा रहा बाजार, जानें आज कैसी है नूंह में स्थिति

 
Nuh Violence: नूंह में आज खुलने जा रहा बाजार, जानें आज कैसी है नूंह में स्थिति
Haryana, हरियाणा न्यूज: आज नूंह हिंसा को 12 दिन का समय बीत चुका है। नूंह समेत कई जिलों में हिंसा भड़कने के डर से हरियाणा सरकार दवारा धारा 144 लगा दी गई थी। धीरे-धीरे और जिलों से धारा 144 को हटा दिया गया है तथा नूंह में अभी भी धारा लागू है तथा इंटरनेट सेवा भी बंद है। Dainik Haryana News: Haryana News in Hindi(ब्यूरो): 31 जुलाई को नूंह में भगवा यात्रा पर पत्थराव तथा गोलियां चलाई गई। हिंसा में 2 होमगार्ड समेत 4 अन्य लोगों की मौत हुई थी। बहुत से लोग इस हिंसा में घायल हुए थे। जिसके बाद से ही हरियाणा सरकार ने स्थिति को काबू करने के लिए भारी फोर्स की तैनाती कर दी थी। हिंसा के बाद से ही स्थिति पर काबू कर लिया है। नूंह में बड़े अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था। नूंह में हुई हिंसा के बाद से ही स्कूल कालेज तथा सरकारी संस्थानों को बंद कर दिया गया था। Read Also:Rahul Gandhi flying kiss Row: राहुल गांधी के फ्लाइंग किस ने खड़ा किया नया बवाल जिसके बाद से नूंह के नए DC धीरेंद्र खड़गटा ने स्थिति का जायजा लेते हुए बताया था कि 11 अगस्त से नूंह में स्कूल कालेज फिर से खोल दिए जाएंगे तथा सरकारी दफ्तरों को भी एक बार फिर से खोल दिया जाएगा। हरियाणा परिवहन को भी जिले में फिर से शुरू कर दिया जाएगा। नूंह हिंसा के बाद आज 12 दिन बाद कर्फ्यू से भी लोगों को राहत दी जाएगी। नूंह प्रसासन की मुस्लिम धर्म गुरूओं से अपील है कि आज शुक्रवार की नमाज लोगों को अपने-अपने घरों में अदा करने को कहे। नूंह में इंटरनेट सेवा अभी भी बंद है। Read Also: Viral Video : समंदर किनारे मस्ती कर रही लड़की को खतरनाक लहरों ने लपेटा, देखें वीडियो इंटरनेट सेवा को लागु करने के बारे में अभी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। स्थिति को देखते हुए नूंह में एक बार फिर से जल्दी ही इंटरनेट सुविधा दिखाई देगी। नूंह हिंसा में 312 लोगों को गिरफतार कर लिया गया है तथा 142 अफआईआर दर्ज हुई हैं। पुलिस तेजी से छापे मार आरोपियों को काबू करने में लगी है। नूंह में स्थिित सामान्य है, लेकिन पुुलिस का एक्शन जारी है।