Nuh Violence : नूंह हिंसा में अभी भी तनाव जारी, आखिर इसके पिछे कौन!
Aug 2, 2023, 11:29 IST
Nuh Today Update: नूंह में हिंसा के चलते अभी भी तनाव जारी है। कल अमित साह ने मनोहर लाल खटर से मुलाकात कर नूंह हिंसा की जानकारी ली है। नूंह में तो हिंसा हुई ही कल देर रात कुछ शरारती तत्वों ने गुरूग्राम में कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया। Dainik Haryana News: Mewat Violence(ब्यूरो): नूंह हिंसा में भगवा यात्रा पर अचानक से नूंह के स्थानिय लोगों ने यात्रा पर हमला कर दिया। यात्रा में बहुत से लोग घायल हो गए कई पुलिस कर्मीयों सहित अनय लोगों की जानें चली गई। जिसके बाद से ही क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई। जिस प्रकार यात्रा पर हमला हुआ उसे देखते हुए ऐसा लग रहा था कि मानो हमले की तैयारी पहले से ही की गई थी। गुरूग्राम के सेक्टर 17 में कुछ दुकाने जल्ती दिखी, जिसके बाद से पुलिस ने तुरंत एक्सन लेते हुए हालात को काबू कर लिया। फिलहाल गुरूग्राम में हालात काबू में चल रहे हैं। Read Also:Dry Fruit : यहां पर आधी कीमत से भी कम में मिलते हैं काजू-बादाम! नूंह हिंसा में दंगईयों ने एक लंबी कतार में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इसमें पुलिस जीप से लेकर एबूंलैंस तक शामिल थी। हरियाणा सरकार ने इसे एक साजिश बताया। नूंह में स्कूल कालेजों और मालों को बंद कर दिया गया है। नूंह हिंसा में भगवा यात्रा पर हमला करने की तैयारी में मानों पहले से ही दंगाई तैयार बैठे हों। छतों पर पत्थर पैट्रोल बंम और हाथों में लाठी डंडे लिए दंगाई पहले से ही तैयार बैठे थे। अब सवाल इस बात पर उठने लगे है कि क्या हजारों लोगों की जान एक साथ लेने की बड़ी साजिश रची गई थी। आखिर इस हिंसा के पिछे किसका हाथ है। Read Also: LIC में निवेश करने से मिलते हैं ये फायदे, इतना मिलेगा रिटर्न हरियाणा सरकार ने भी इस हिंसा को साजिश बताया है। नूंह हिंसा में अब तक 50 के करीब एफआईआर दर्ज हो चुकी है और 70 लोगों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।