Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में 312 लोग गिरफ्तार, लिस्ट हुए जारी
Aug 9, 2023, 10:32 IST
Mewat Violence Live News : जैसा की आप जानते हैं नूंह में हिंसा के चलते लोगों ने घरों तक को जला दिया है। कई लोगों की मौत भी हो गई है। ऐसे में मामले को शांत कराने के लिए पुलिस ने 312 लोगों को गिरफ्तार किया है जो 10 जिलों में से हैं। आइए खबर में जानते हैं कौन से जिले से कितने लोगों को पकड़ा गया है। Dainik Haryana News,Nuh Violence Today News(ब्यूरो): अनिल विज ने रिपोर्ट का स्टेटस जारी किया है जिसमें बताया गया है कि कुल 142 मामले दर्ज किए गए हैं। 312 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कल के दिन भी 106 लोगों को पकड़ा गया था। अनिल विज(Anil Vij) के पुलिस की कर्रवाही का स्टेटस जारी किया है। 31 जुलाई को हुई नूंह में हिंसा से प्रशासन और आमजन को काफी नुकसान हुआ है। अभी तक हरियाणा के 10 जिलों में मामले दर्ज किए गए हैं। भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए, 295ए, 5052 के तहत 10 जिलों में केवल 29 मामले की दर्ज किए गए हैं।अन्य धाराओं के तहत 113 मामलों को दर्ज किया गया है। जिनमें से 305 लोग ऐसे हैं जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है। READ ALSO :Brazil News: 11 साल का बच्चा उड़ा रहा प्लेन, पिता जी आराम से पी रहे बीयर, फिर हुआ ये