Dainik Haryana News

NZ vs AUS Live Score: न्यूजीलैंड को जीत के लिए मिला बड़ा लक्ष्य

 
NZ vs AUS Live Score: न्यूजीलैंड को जीत के लिए मिला बड़ा लक्ष्य
New Zeland vs Australia Live Match: आा एक बड़े मुकाबले की शुरूआत हुई ठीक 10.30 पर और न्यूजीलैंड ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना। Dainik Haryana News: Today World Cup 2023 MAtch Live(ब्यूरो): आस्ट्रेलिया की और से पारी की शुरूआत करने आए डेविड वार्नर और ट्रेविस हैड (David Warner and Travis Head)जो अपना विश्व कप का पहला मैच खेल रहे हैं(NZ vs AUS Live Score)। दोंनों ने आते ही चौके और छक्कों की बारिश कर दी। पहले 10 ओवर मेंं ही 120 रन ठोक डाले। इसके बाद वार्नर के रूप में पहला विकेट गिरा 81 के रूप में और हैड ने 109 रनोंं कर शानदार पारी खेली। जब से आस्ट्रेलिया ने वापसी की है तब से कमाल ही कर रही है। खास कर के बल्लेबाजी जबरदस्त फार्म में नजर आई है। पिछले मैच में भी दो शतक देखने को मिले थे। एक वार्नर को और दुसरा गलेन मैक्सवेल का विश्व कप का सबसे तेज शतक 40 गेंदों पर। Read Also: Haryana Today News : हरियाणा के 17 गांवों के बदले गए नाम, चेक करें अपने गांव का नाम इस मैच में भी कुछ ऐसा ही खेल देखने को मिल रहा है। आस्ट्रेलिया की और से धुंआधार बल्लेबाजी देखने को मिली है। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को वो लय ही नहीं पकड़ने दी जिससे वो विकेट के लिए जा सकें। न्यूजीलैंड की और से उनके पार्ट टाइम गेंदबाज ग्लेन फिलीप ने उनकी मैच मेंवापसी करवाई 3 विकेट लेकर जिसमें 2 ओपनर के विकेट शामिल हैं। इसके बाद भी आस्ट्रेलिया की और से रनों की बारिश हो रही थी और अंत में आकर इसपर कुछ हद तक रोक लगाई जीमी निशम ने मैक्सवेल का विकेट लेकर और बोल्ट ने 48 वें ओवर में जॉस इंग्लिस और पैट कमींश का विकट लेकर। जहां आस्ट्रेलिया का स्कोर बडे ही आराम से 420 से 430 की और बढ़ रहा था वहां अंतिम के कुछ ओवर में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने आकर रनों पा रोक लगाई है। Read Also: Death sentence to Indians in Qatar: कतर में भारतीयों को मौत की सजा के पिछे की असली वजह आई सामने लेकिन इस बार जो लक्ष्य आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने रखा है वो भी आसान रहने वाला नहीं है। अगर न्यूजीलैंड को इस मैच को जीतना है तो कुछ अलग ही कारनामा करके दिखाना होगा। आस्ट्रेलिया ने 389 रनों का लक्ष्य रखा है।