Oil Price : त्योहारी सीजन में तेल की कीमतों में बदलाव, जानें तेल महंगा हुआ या सस्ता?
Oct 15, 2023, 11:04 IST
Today Oil Price: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में सभी के घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए जाएंगे, जिन्हें पकाने के लिए तेल की जरूत होती है। हाल ही में तेल की मांग ज्यादा होने के बाद कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है। आइए जानतें तेल महंगा हुआ या सस्ता। Dainik Haryana News,Latest Oil Price(चंडीगढ़): मंडियों में नई फसल की बिक्री शुरू हो चुकी है जिसके बाद तेल तिलहनों के थोक भाव मजबूत बंद हुए हैं। त्योहारों की वजह से लगातार तेल की मांग बढ़ रही है। तेल के दाम दोगुना हो चुके हैं जिसकी वजह से मुंगफली तेल के थोक भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। शिकागो एक्सचेंज लगभग दो प्रतिशत तेज बंद हुआ था जो तेल-तिलहन कीमतों में सुधार का मुख्य कारण है. READ ALSO :Delhi News : मिलावट पकड़ी जाने पर दिल्ली में आज ये इस दूध की स्पलाई बंद? रिपोर्ट का कहना है कि त्योहारी सीजन में तेल की कीमतों में मांग ज्यादा होने की वजह से कीमतों में तेजी बनी हुई है। आपको बता दें, इस बार ज्यादा नमी वाली सरसों की फसल किसानों के पास है जिसकी वजह से उपज की कमी है। ऐसे में इससे केवल रिफाइंड ही बनाया जा सकता है। सरकार का कहना है कि नेफेड को सरसों को बचाकर रखना चाहिए ताकि आने वाले समय में इसका इस्तेमाल किया जा सके। अभी किसानों ने कपास की बिक्री को शुरू नहीं किया है जिसकी वजह से बिनौला कमी हो रही है। जिन किसानों के पास कम कपास है सिर्फ वो ही एमएसपी(MSP) पर कपास की बिक्री कर रहे हैं। सोयाबीन की फसल काफी कम कीमतों पर बेची जा रही है। सूरजमुखी, सरसों और सोयाबीन के एमएसपी से कम दाम किसानों को मिल रहे हैं। ऐसे में किसान परेशान हैं क्योंकि उनकी लागत भी पूरी नहीं हो रही है और परेशानी और ज्यादा बढ़ रही है। संगठन के चेयरमैन का कहना है कि सोयाबीन तेल का दाम दूध से दोगुना होना चाहिए नहीं तो आगे किसान तिलहन बोने से मना कर देंगे और इसका क्षेत्र कम होता ही नजर आएगा। अगर मूंगफली तेल के दाम लगभग दोगुना होंगे तो तेल तिलहन की कीमतों में गिरावट आएगी। READ MORE :India vs Pakistan Match Highlight: भारत ने 8 वीं बार विश्व कप में पाकिस्तान को धुल चटाई