Dainik Haryana News

Old Pension पर वित्त मंत्री का बड़ा ब्यान, चेक करें अपडेट

 
Old Pension पर वित्त मंत्री का बड़ा ब्यान, चेक करें अपडेट
OPS : जो भी कर्मचारी 2023 अगस्त तक पुरानी पेंशन(Old Pension ) को नहीं चुनता है, बेशर्ते वो याग्य होना चाहिए। अगस्त 2023 के बाद सरकार अपने आप ही उसे नई पेंशन योजना(New Pension System ) में डाल दिया जाएगा और फिर वो बदल भी नहीं पाएगा। इसलिए ही आपको अगस्त से पहले पुरानी पेंशन योजना हो चुन लेना चाहिए। Dainik Haryana News : Old Pension Update (ब्यूरो): पुरानी पेंशन(Old Pension ) को लेकर हर तरफ कर्मचारियों में चर्चा होती रहती है। वहां दूसरी तरफ सरकार भी हर राज नए फैसले लेती रहती है। अब कर्मचारी सरकार के ऊपर पुरानी पेंशन(Old Pension ) को लागू करने के लिए बोझ बनाते नजर आ रहे हैं और इसी के बाद सरकार ने कुछ फैसले लिए हैं जिनको आप जान सकते हैं। आइए खबर में जानें सरकार के नए फैसले क्या होने जा रहे हैं।

सरकार ने लिया ये फैसला :

READ ALSO :Employes News : केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी की लहर, सरकार ने लिया बड़ा फैसला  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की और से जानकारी दी जा रही है कि जो भी कर्मचारी साल 2004 से पहले ही सेवा में आए हैं पुरानी पेंशन(Old Pension ) का लाभ सिर्फ उनको ही मिलने जा रहा है। हालांकि, कुछ राज्यों ने पुरानी पेंशन(Old Pension ) को लागू कर भी दिया है। जिसमें पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और झारखंड( Punjab, Rajasthan, Chhattisgarh, Himachal Pradesh and Jharkhand) राज्यों ने पुरानी पेंशन(Old Pension ) को बहाल कर दिया है। READ MORE :  Tata IPL 2023 : राजस्थान रायलस ने चैन्नई को हराकर कायम किया नया रिकार्ड अगर आप भी पुरानी पेंशन(Old Pension ) का लाभ लेना चाहते तो अगस्त के महीने से पहले ही आपको पुरानी पेंशन(Old Pension ) को चुनना होगा। इसके अलावा सरकार ने ये भी कहा है कि जो भी कर्मचारी 2023 अगस्त तक पुरानी पेंशन(Old Pension ) को नहीं चुनता है, बेशर्ते वो याग्य होना चाहिए। अगस्त 2023 के बाद सरकार अपने आप ही उसे नई पेंशन योजना(New Pension System) में डाल दिया जाएगा और फिर वो बदल भी नहीं पाएगा। इसलिए ही आपको अगस्त से पहले पुरानी पेंशन योजना(Old Pension ) हो चुन लेना चाहिए।