OPS को लेकर वित्त मंत्री ने लिया बड़ा फैसला!
Feb 24, 2023, 10:09 IST
Dainik Haryana News : Old Pension Update : जैसा की आप जानते हैं पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारियों द्वारा हड़तालें की जा रही है कर्मचारियों की मांग हैं कि दुबारा से पुरानी पेंशन(OPS) को लागू किया जाए। हालांकि, पुरानी पेंशन को कई राज्यों में लागू किया जा चुका है पर इस पर वित्त मंत्री का कहना है कि नई पेंशन(NPs) का पैसा पुरानी पेंशन के लिए नहीं दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में साल 2022 से ही पुरानी पेंशन को लागू कर दिया गया है और अब लोगों की मांग है कि नई पेंशन में से काटे गए पैसे उन्हें मिलें। परंतु वित्त मंत्री की और से साफ साफ कह दिया गया है कि जिन राज्यों ने पुरानी पेंशन को लागू किया है उनको केंद्र की और से किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं दिया जाएगा। Read Also: 500 रुपये के नोट को लेकर आया बडा अपडेट सरकार का कहना है कि नई पेंशन के तहत जो पैसा काटा जाएगा वो कर्मचारियों को उनके रिटायरमेंट के बाद कमंचारियों को दिया जाएगा, राज्य सरकार ये ना सोचे की वो पैसा उनको दिया जाएगा और उसमें से पैसा काटकर पुरानी पेंशन के लिए दे दिया जाएगा। क्या कहा वित्त मंत्री ने? Read Also: Road Accident : सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, पिकअप की ट्रक से टक्कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि जब राज्या सरकार की और से कोई भी योजना चलाई जा रही है तो उसका प्रावधान आपको अपने बजट में करना चाहिए। ऐसा करने के बाद आपको अपना पैसा टैक्स या अपने राज्य के साधनों से ही करना चाहिए नाकि कर्ज लेना चाहिए। फ्री की योजना चलाने से पहले एक बार आपको अपने बजट में प्रावधान कर लेना चाहिए अगर आप कहीं से कर्ज लेकर फ्री की योजनाएं चला रहे हैं तो ये बात ठीक नहीं होती है।