Dainik Haryana News

Pak Fan Reaction on Loss Match: पाकिस्तान को हराने के बाद अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने कह दी बड़ी बात

 
Pak Fan Reaction on Loss Match: पाकिस्तान को हराने के बाद अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने कह दी बड़ी बात
Pak vs AFG Match Highlight: कल का मुकाबला बड़ा ही शानदार रहा, पुरा अफगानिस्तान तो इससे खुश था ही, पुरा भारत भी इससे खुश नजर आया। कमाल का खेल दिखाया अफगानिस्तान ने कल। ऐसी करारी मात दी है पाकिस्तान को उन्हे हमेशा याद रखेगी।(Pak Fan Reaction on Loss Match) पाकिस्तान के लोग बाबर आजम को कोशने में लगे हैं। बाबर आजम अकेला क्या करेगा। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Match Live(नई दिल्ली): कल के मैच में बाबर ने 74 रन बनाए। लेकिन बाकी टीम ने क्या किया। गेंदबाज विकेट नहीं ले रहे और फिल्डर गेंद को चौकों तक पहुंचा रहे हैं। एकेला बाबर आजम क्या कर लेगा। खेर छोड़ो इन बातों को अफगानिस्तान कल के मैच को जीत प्वाइंट टेबल में ऊपर आ चुका है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला शुरू हुआ ठीक 2 बजे दोपहर। पाकिस्तान ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई में स्पिन को मदद मिलती है और अफगानिस्तान की और से वही अच्छा देखने को मिला। पाकिस्तान के बल्लेबाजी कुछ खास चल नहीं रही और इसका फायदा अफगानिस्तान को को मिला। स्पिन गेंदबाजों ने 5 विकेट चटकाए। Read Also: Public Bank : सरकारी बैंक दे रहा सस्ते में घर और जमीन खरीदने का मौका, अभी करें बस ये काम पाकिस्तान की और से पारी की शुरुआत करने आए इमाम उल हक और अबदुल्लाह सफिक । इमाम उल हक इस विश्व कप में कुछ खास फाम में दिखे नहीं हैं, लेकिन सफिक ने जब से फकर जमान की जगह ली है वो अच्छी बल्लेबाजी करते नजर आए हैं। आज भी सफिक ने 58 रन की अच्छी पारी खेली। इसके बाद बाबर आजम ने 74 रनों की अच्छी पारी खेली। इसके अलावा पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज कुछ खास कर नहीं पाया। अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी बहुत अच्छी देखने को मिली, अपना पहला मैच खेल रहे नूर अहमद ने 3 विकेट चटकाए। चेन्नई की ये विकेट स्पिन को बड़ा ही फायदा मिला है। स्पिन गेंदबाजी ही तो अफगानिस्तान की मजबूती रही है। Read Also: Rajdhani Express : राजधानी एक्सप्रेस में रेलवे करने जा रहा ये बदलाव, अभी जान लें यात्री आज मुजिब थोड़े से महंगे साबित हुए हैं और विकेट भी नहीं चटका पाए। अंतिम पांच ओवर में इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 283 का अच्छा स्कोर खड़ा किया। 284 रनों का पिछा करने उतरी अफगानिस्तान की स्लामी जोड़ी। इब्राहीम जादरान और हसमतुलहा गुरबाज दोनों ने पहले विकेट के लिए अच्छी साझेदारी करते हुए 130 रन जोड़े। गुरबाज 55 रन बनाकर आऊट हुए और बल्लेबाजी करने आए रहमत शाह, वो आए तो फिर गए ही नहीं। जादरान 87 रन बनाकर हसन अली का शिकार हुए तो पाकिस्तान की उम्मीद जागी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अफगानिस्तान के युवा कप्तान शहीदी। Read Also: World’s Oldest Dog Dies : दुनिया के सबसे लंबी उम्र वाले कुत्ते की हुई मौत, देखने में था ऐसा कप्तान ने रहमत शाह के साथ मिलकर मैच जीताऊ पारी खेली और दोनों ने मिलकर अफगानिस्तान को 49 वें ओवर में जीत दिला दी। अफगानिस्तान ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया। अब तक दोनों ही टीमें 7 बार आमने सामने हो चुकी थी, लेकिन अफगानिस्तान एक बार भी नहीं जीता था। कल पहली बार अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया और पाकिस्तान को अब विश्व कप में बने रहने के लिए अपने सारे ही मैच जीतने होंगें।