Pak vs Aus 2nd Test: जीती हुई बाजी पाकिस्तान हारी और सीरीज भी
Dec 29, 2023, 13:12 IST
Aus vs Pak 2nd Test Highlight: पाकिस्तान ने इस बार जबरदस्त खेल दिखाया है। बल्लेबाजी से थोड़ा निराश किया है, लेकिन जो उसकी ताकत है गेंदबाजी उसमें दम दिखाया है। अब बल्लेबाजी में भी दमखम दिखाने का मौका। आस्ट्रेलिया से 1-1 की बराबरी करने का मौका। Dainik Haryana News: Aus vs Pak Highlight 2nd Test(चंडीगढ़): इस बार टास जीतकर आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने 318 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 264 रन बनाए। दुसरी पारी में आस्ट्रेलिया ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाया और 262 रन ही बना पाया। 55 रनों की बढ़त पहली पारी में मिली थी। 318 रन का टारगेट पाकिस्तान के लिए रखा । 2 दिन के अंदर पाकिस्तान को 318 रन बनाने थे जो कोई मुश्किल काम नहीं है। पहला मैच पाकिस्तान ने बड़ी ही आसानी से गंवा दिया था। Read Also: IAS Success Story : राजस्थान की इस लड़की ने सबसे कम उम्र में रचा इतिहास बन गई IAS पहले मैच में ना गेंदबाजी चली और ना बल्लेबाजी चली। इस बार पाकिस्तान के पास मौका है। पाकिस्तान के पास मौका सीरीज को 1-1 से बराबर करने का, लेकिन आस्ट्रेलिया इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाली।जीती हुई बाजी पाकिस्तान हार की और जाता दिख रहा है। पैट कमिंश के दो विकेट ने सारा मैच पलटकर रख दिया। मैच किसी और भी जा सकता है। Read Also: Chanakya Niti : अगर युवा जीवन में कामयाब होना चाहते है तो इन आदतों को सुधार लें मोहम्मद रिजवान के आऊट होते ही पाकिस्तान आगे 10 रन भी नहीं बना पाया और 4 विकेट गंवा दिए जहां एक समय लग रहा था पाकिस्तान आसानी से जीत की और बढ़ रही है तो आस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंश ने 5 विकेट लेकर मैच आस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया।