Dainik Haryana News

Pak vs Aus Highlight: दुसरे टेस्ट में एक बार फिर से पाकिस्तान हार के कगार पर

 
Pak vs Aus Highlight: दुसरे टेस्ट में एक बार फिर से पाकिस्तान हार के कगार पर
Pak vs Aus 2nd Test: पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। सीरीज का दुसरा टेस्ट का तीसरा दिन चल रहा है और एक बार फिर से पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। आस्ट्रेलिया टीम एक बड़ी बढ़त की और तेजी से बढ़ती नजर आ रही और अभी तो 2 दिन और एक सेशन का खेल बचा है। Dainik Haryana News: Pak vs Aus 2nd Test Day-3(ब्यूरो): आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 318 रन बनाए थे। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरूआत कुछ ठिक नहीं रही और पहला विकेट इमाम उल हक के रूप में जल्दी ही गंवा दिया। इसके बाद कुछ छीटी साझेदारी देखने को मिली और पाकिस्तान का स्कोर 318 रनों के बदले 264 रन तक पहुंच गया। पहली पारी में आस्ट्रेलिया ने 55 रनों की बढ़त के साथ आगे खेलना शुरू किया। Read Also: Ambala News : अंबाला से यहां तक चलने जा रही दो वंदे भारत ट्रेन, चेक करें रूट दुारी पारी की शुरूआत आस्ट्रेलिया की कुछ खास नहीं रही और एक के बाद एक आस्ट्रेलिया टीम ने 50 रनों के अंदर 4 विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान की और से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली। इसके बाद जब ऐसा लग रहा थी कि आस्ट्रेलिया टीम के लिए समस्या खड़ी हो चुकी है तो आस्ट्रेलिया के लिए संकट मोचन बनके सामने आए मिचल मार्श और स्टिव स्मिथ। मार्श के 96 और स्मिथ के 50 रनों की पारी ने आस्ट्रेलिया को मुश्किल से उभारा। आज पाकिस्तान की और से जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली है। आस्ट्रेलिया तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 187 पर 6 विकेट गंवा चुका है। 2 दिन का खेल और बचता है तो मैच का निर्णय तो पक्का है। अगर आस्ट्रेलिया पाकिस्तान को 300 से उपर का लक्ष्य देने में सफल रही तो पाकिस्तान के लिए आस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी के सामने ये काम मुश्किल रहने वाला है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया 241 रनों की लीड बना चुका है। Read Also: UPSC Success Story : माँ के निधन के बाद भी अंकिता चौधरी ने नहीं खोया हौसला, बनी आईएएस अफसर एलेक्स कैरी 16 पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं तो मिचल स्टार्क उनका साथ देते नजर आने वाले हैं। पाकिस्तान की और से 3 विकेट शाहिन शाह अफरीदी ने चटकाए और 3 विकेट एम हमजा ने अपने नाम किए। पिछले मैच के हिरो अमर जमाल को अभी तक विकेट नहीं मिल पाया। पाकिस्तान को अगर इस मैच में वापसी करनी है तो आस्ट्रेलिया को 300 से पहले आल आउट करना होगा। सीरीज में आस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।