Dainik Haryana News

PAK vs SA Highlight: पाकिस्तान की फुटी किस्मत नहीं छोड़ रही उसका पिछा

 
PAK vs SA Highlight: पाकिस्तान की फुटी किस्मत नहीं छोड़ रही उसका पिछा
Pakistan vs South Africa Match Highlight: कल खेला गया था पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच बड़ा ही जबरदस्त मुकाबला। पाकिस्तान कल का मैच हारा जरूर है, लेकिन जो खेल उसने दिखाया काबिले तारीफ है। पाकिस्तान की गेंदबाजी में धार दिखी जिसके लिए वो जाना जाता है। साउथ अफ्रीका को जीत जरूर मिली, लेकिन एक एक रन के लिए पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अफ्रीका को तरसाया है। Dainik Haryana NEws: PAK vs SA Match World Cup 2023(चंडीगढ़): टास जीता था पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने और बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और ये फैसला अच्छा भी था। जिस प्रकार से पाकिस्तान की शुरूआत हुई थी, लग रहा था कि एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम कम स्कोर पर ही सीमट जाएगी। 2 विके ट गिरने के बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी को सं•ाालते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। बाबर आजम के 50, रिजवान के 31 ने पाकिस्तान कर पटरी पर लाकर खड़ा किया और इसके बाद की कमान सं•ााली साऊद शकिल और शादाब खान ने। Read Also: AUS vs NZ live: आस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड आज का जबरदस्त मुकाबला शकिल ने टीम के लिए 52 और शादाब खान के 43 रनों की बदौलत पाकिस्तान टीम एक अच्छी स्थिति तक पहुंच पाया। पाकिस्तान इस बार केवल एक बार ही 300 के स्कोर तक पहुंच पाई है, जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 348 रनों का रिकार्ड तोड़ चैस किया था। इसके बाद से पाकिस्तान की और से ना गेंदबाजी में वो दम देखने को मिला और ना बल्लेबाजी में। पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रनों का स्कोर अफ्रीका के लिए खड़ा किया है। अफ्रीका की और से मार्को येनसन ने 3 और तबरेज शमसी ने 4 विकेट अपने नाम किए। 271 रनों को लक्ष्य अफ्रीका जैसी टीम के लिए कोई बड़ा स्कोर नहीं है। अफ्रीका टीम ने अपने 5 मैच में से हा बार 300 के आंकडे को पार किया है तो 271 का लक्ष्य इस टीम के लिए छोटा ना पड़ जाए। Read Also: Australia News : समुद्र के किनारे मिली एक चीज, मानों आई हो दूसरी दुनिया से अगर पाकिस्तान को आज का ये मैच जीतना है तो अपना दमखम गेंदबाजी में दिखाना होगा, जिसके लिए वो जानी जाती है। अफ्रीका टीम दबाव में बिखरती नजर आई है, नीदरलैंड के खिलाफ 247 रन बनाते हुए बिखर गई थी। 271 रनों का पिछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरूआत ठीक ठाक ही रही। डिकाक जल्दी ही चलते बने। इसके बाद टीमबा बवूमा ने कुछ अच्छे शाट लगाए, फिर आगे चलकर एडन मारकर और वन-डन डूसेन ने 54 रनों की साझेदारी की, इसके बाद मिलर और मारकरम के बीच 70 रनों की साझेदारी पनपी। जब ये दोनों खेल रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि अफ्रीका आसानी से इस लक्ष्य को पार कर लेगा। फिर बाबर ने गेंद थमाई अपने सबसे सफल गेंदबाज अफरीदी को और उसने 206 पर मिलर को चलता किया, फिर मारकरम 91 रन बनाकर आऊट हुए। इसके बाद अफ्रीका टीम बिखर गई और 11 रन की दरकार थी और अपने 9 विकेट गंवा चुकी थी। हैरिस राफ अपना 10 वां ओवर लेकर आए थे और उनहोंने लूंगी इनगिडी के 9 विकेट के रूप में चलता किया। Read Also: Business Idea : आज ही शुरू करें कमाल का छोटा सा बिजनेस, हर महीने कमा लेंगे लाखों इसके बाद तबरेज समसी के पैड पर लगी एक जोरदार गेंद और अपील भी हुई, लेकिन पाकिस्तान का भाग्य ने साथ नहीं दिया और अंपायर ने ऊंगली नहीं उठाई। रिवयू लिया गया और अंपायर काल हो गई। इसके बाद मोहम्मद नवाज ने एक खराब गेंद डाली और केशव महाराज ने उस पर चौका जड़ दिया। पाकिस्तान लगातार अपना चौथा मैच हार गई और इसके साथ ही हार गई सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना।