Dainik Haryana News

PAK vs SA Live: आज पाकिस्तान टीम के पास विश्व कप में बने रहने के लिए अंतिम मौका

 
PAK vs SA Live: आज पाकिस्तान टीम के पास विश्व कप में बने रहने के लिए अंतिम मौका
Pakistan vs South Africa World Cup 2023 live:  आज विश्व कप का एक और बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। जहां एक और साऊथ अफ्रीका टीम है जो इस विश्व कप में कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रही है तो एक और(PAK vs SA )पाकिस्तान टीम जो इस बार उस लय को तलाश रही है जिसके लिए वो जानी जाती है। पाकिस्तान टीम अब तक 5 मैच खेल चुकी है और हार चुकी है। Dainik Haryana News: SA vs PAK Live Score(चंडीगढ़): पाकिस्तान ने अपने पहले 2 मैच में जीम हांसिल की थी, जैसे ही भारत के साथ मैच में हार मिली, ऐसा लगता है उनका वो मुमेंटम ही टूट गया और इसके बाद अफगानिस्तान से भी मुंह की खानी पड़ी। आज पाकिस्तान का मुकाबला उस टीम से है जो 5 में से एक मैच पता नहीं कैसे हारी। बाकी के 4 मैच में वो 300 के पार गई है और 2 मुकाबलों में ता 400 रन बना चुकी है। साऊथ अफ्रीका टीम जो इस विश्व कप में जबरदस्त फाम में नजर आ रही है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही अच्छा खेल दिखा रही हैं, खास कर के बल्लेबाजी। Read Also: Home Business Idea: इस बिजनेस से हर रोज कमा सकते हैं 2500 तक, आज ही करें शुरूआत आज के मैच (PAK vs SA)में अगर साऊथ अफ्रीका टीम जीतती है तो उसका सेमीफाइनल के लिए रास्ता लगभग पक्का हो जाएगा। दुसरी और अगर पाकिस्तान आज का मुकाबला भी हार जाता है तो वो विश्व कप से बाहर हो जाएगा। सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान की दौड़ आज की हार के बाद खत्म हो जाएगी। इसलिए आज का मैच पाकिस्तान टीम के लिए करो यां मरो का रहने वाला है। पाकिस्तान की गेंदबाजी इस बार के विश्व कप 2023 में पुरी तरह से फ्लाप नजर आई है। तेज गेंदबाजी जो पाकिस्तान की ताकत मानी जाती रही है वो इस बार विकेट चटकाने में नाकाम रही है। दुसरी और शादाब खान जो पाकिस्तान की और से एक मात्र स्पिन गेंदबाज है वो भी विकेट नहीं ले पा रहे। शादाब खान का ये वर्ल्डकप कुछ खास जा नहीं रहा। Read Also: New Expressway : 40 हजार करोड़ की लागत से बन रहा ये एक्सप्रेसवे, जानें कब तक होगा पूरा कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को छोड़ कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहा। दुसरी और साऊथ अफ्रीका की पुरी की पुरी टीम जबरदस्त फार्म में नजर आ रही है। आज ठीम 2 बजे आप देख सकते हैं लाइव मुकाबला, लाइव स्कोर की जानकारी के लिए बनें रहें हमारे साथ।