Dainik Haryana News

Pakistan Cricket Team: विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम का चयन, एक दिग्गज चोटिल तो दूसरे की वापसी

 
Pakistan Cricket Team: विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम का चयन, एक दिग्गज चोटिल तो दूसरे की वापसी
Pakistan World Cup Squad: पाकिस्तान एशिया कप में श्रीलंका से हारने के बाद, पाकिस्तान वापस लौटी तो उनके कई खिलाड़ी चोटिल नजर आए थे। अहम मुकाबले से पहले हैरिस राफ और नशीम शाह दोनों ही मैन गेंदबाज चोटिल हुए और इसका खामियाजा पाकिस्तान को श्रीलंका से मैच गंवाकर चुकाना पड़ा। Dainik Haryana News: World Cup 2023(चंडीगढ़): अगर पाकिस्तान की टीम में हैरिस राफ और नशीम शाह दोनों होते तो मैच का रूख ही कुछ अलग होता। इसके बाद से पाकिस्तानी फैंश सहित कप्तान बाबर आजम भी काफी नाराज नजर आए। इस बार का विश्व कप भारत में होने वाला है। भारत के 12 बड़े शहरों में विश्व कप 2023 के मुकाबले खेले जाने हैं। पाकिस्तान ने भी विश्व कप 2023 के लिए अपनी टीम का चयन किया है। एक धुरंधर चोट के कारण बाहर हुआ है तो दूसरे दिग्गज को लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। Read Also:  Success Story : अच्छी सफलता प्राप्त करने का तरीका विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम बाबर आजम कप्तान, शादाब खान, फकर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफिक, सऊद शकील, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहिन शाह अफरीदी, हसन अली की वापसी नशीम शाह हुए चोटिल, उसामा मीर। Read Also: Snake Vegetable : ऐसा देश जहां पर लोग कहते हैं सांप की सब्जी पाकिस्तान को नशीम शाह के रूप में बड़ा झटका लगा तो हसन अली की वापसी से टीम को मजबूती भी मिली है।