Pakistan News : बाप रे! पाकिस्तान में इतने रूपये किलो है आलू, भिंडी भी है सातवें आसमान पर
Dec 29, 2023, 15:02 IST
Pakistan Inflation : ये तो आप जानते हैं कि महंगाई हर देश में लोगों की कमर तोड़ रही है। किचन व घर में हर एक चीज की आवश्यकता होती है किसी भी चीज के बिना काम नहीं चलता है। आलू को तो सब्जियों का राजा कहा जाता है। क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में आलू की कीमत कितनी है। अगर नहीं तो अंत तक बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Pakistan Inflation Rate(नई दिल्ली): सर्दियों में आलू के बिना किचन खाली सा लगता है, लेकिन क्या हो अगर आलू की कीमतें आसमान छू जाएं और हम अपने घर नहीं ला सकें। पाकिस्तान में कुछ ऐसा ही हो रहा है और जितने रूपये किलो वहां पर आलू बिक रहे हैं उतने में तो हम पूरे दिन की सब्जी लेकर आ जाते हैं। कीमत बताने से पहले आपको बता दें कि 1 भारतीय रुपये, 3.36 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पाकिस्तान में आलू और भिंडी कितनी रूपये किलो हैं, जो भी रेट हम बता रहे हैं वह पाकिस्तानी कैरेंसी में ही रेट बताए जा रहे हैं। READ ALSO :Today Weather Update: हरियाणा अगले 3 दिन तक धूंध की वजह से जारी किया रेड अलर्ट