Dainik Haryana News

Pakistan News : बाप रे! पाकिस्तान में इतने रूपये किलो है आलू, भिंडी भी है सातवें आसमान पर

 
Pakistan News : बाप रे! पाकिस्तान में इतने रूपये किलो है आलू, भिंडी भी है सातवें आसमान पर
Pakistan Inflation : ये तो आप जानते हैं कि महंगाई हर देश में लोगों की कमर तोड़ रही है। किचन व घर में हर एक चीज की आवश्यकता होती है किसी भी चीज के बिना काम नहीं चलता है। आलू को तो सब्जियों का राजा कहा जाता है। क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में आलू की कीमत कितनी है। अगर नहीं तो अंत तक बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Pakistan Inflation Rate(नई दिल्ली): सर्दियों में आलू के बिना किचन खाली सा लगता है, लेकिन क्या हो अगर आलू की कीमतें आसमान छू जाएं और हम अपने घर नहीं ला सकें। पाकिस्तान में कुछ ऐसा ही हो रहा है और जितने रूपये किलो वहां पर आलू बिक रहे हैं उतने में तो हम पूरे दिन की सब्जी लेकर आ जाते हैं। कीमत बताने से पहले आपको बता दें कि 1 भारतीय रुपये, 3.36 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पाकिस्तान में आलू और भिंडी कितनी रूपये किलो हैं, जो भी रेट हम बता रहे हैं वह पाकिस्तानी कैरेंसी में ही रेट बताए जा रहे हैं। READ ALSO :Today Weather Update: हरियाणा अगले 3 दिन तक धूंध की वजह से जारी किया रेड अलर्ट

चेक करें पाकिस्तान में सब्जियों के रेट :

ठंड के मौसम में जहां लोगों को हरी सब्जियां पसंद आती हैं वहां लोग पाकिस्तान में खरीदने से पहले 100 बार सोच रहे हैं। पाकिस्तान में आलू 77 रूपये किलो(Ptato Price In Pakistan), गाजर 250, भिंडी 460, गोभी 200 व प्याज की कीमत 183, अदरक 512, लहसून 755 रूपये किलो है। इसके अलावा दूध की बात की जाए तो वह 270 रूपये लीटर लोगों को मिल रहा है। READ MORE :Business Tips : 50 साल की उम्र में खुद के दम पर खड़ी करी 26 करोड़ की कंपनी, अंबानी को भी देती है टक्कर