Dainik Haryana News

Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान के गेंदबाजों का कहर, बांग्लादेश चारों खाने चित्त

 
Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान के गेंदबाजों का कहर, बांग्लादेश चारों खाने चित्त
P akistan vs Bangladesh Match Highlight: एशिया कप में दूसरे दौर का खेल शुरू हो चुका है, यानि सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। पहला मैच कल खेला गया पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच। बांग्लादेश एक फिर से पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने कमजोर पड़ता नजर आया। Dainik Haryana News: Asia Cup 2023(चंडीगढ़): कल के मैच में बांग्लादेश ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश का ये फैसला उन पर भारी पड़ा। पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी का सामना बांग्लादेश नहीं कर पाया और एक के बाद एक विकेट गंवाता चला गया। बीच में एक 100 रनों की साझेदारी देखने को जरूर मिली लेकिन इसके बाद कोई भी बल्लेबाज जयादा समय तक मैदान पर नहीं टीक पाया। जो बांग्लादेश आसानी से अच्छे स्कोर की और बढ़ रहा था, जल्दी से विकेट गिरने से पुरे ओवर भी नहीं खेल पाई। बांग्लादेश 38.4 ओवर में 193 रनों पर ही सिमट गया। Read Also: Railway Line : देश के इस राज्य में आज तक क्यों नहीं है एक भी रेलवे लाइन बांग्लादेश के पिछले मैच में शतक लगाने वाले शान्तो चोट के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। पाकिस्तान को जीत के लिए 194 रनों की जरूरत थी। पाकिस्तान की और से बल्लेबाजी करने उतरी ओपर जोड़ी फकर जमान और इमाम उल हक ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाई और बांग्लादेश के गेंदबाजों ने फकर जमान का 35 के स्कोर पर चलता किया, इसके बाद बाबर आजम भी कुछ खास नहीं कर पाए और 17 रन बनाकर आउट हो गए। एक छोर पर इमाम उल हक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे उनका साथ देने आए मोहम्मद रिजवान। मोहम्मद रिजवान और इमाम उल हक ने पाकिस्तान को जीत के बेहद ही करीब लाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद 159 के स्कोर पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा। Read Also: Best Train : ऐसी ट्रेन जो बिना रूके चलती है 500 किलोमीटर, जानें क्यों नहीं बीच में कोई स्टोपेज इमाम उल हक ने 84 गेंदों में 78 रनों की अच्छी पारी खेली। इसके बाद मोहम्मद रिजवान के 63* और सलमान आगा के 12* नाबाद ने पाकिस्तान को सुपर-4 के पहले मुकाबले में 39.3 ओवर में ही जीत दिला दी। पाकिस्तान ने एशिया कप में ग्रूप मुकाबले में भी जीत के साथ शुरुआत की थी और सुपर-4 में भी जीत के साथ शुरुआत की है। पाकिस्तान अब तक 3 मुकाबले खेल चुका है और सभी में जीत हाथ लगी है।