Dainik Haryana News

Pakistan vs Nepal: एशिया कप का पहला मैच रहा पाकिस्तान के नाम, शानदार जीत के साथ किया आगाज

 
Pakistan vs Nepal: एशिया कप का पहला मैच रहा पाकिस्तान के नाम, शानदार जीत के साथ किया आगाज
Pakistan vs Nepal Highlight: एशिया कप 2023 का की शुरुआत हो चुकी है, कल मुलतान में खेला गया पहला मैच, पाकिस्तान ने जीत के साथ किया एशिया कप जंग का ऐलान। Dainik Haryana News: Asia Cup 2023(नई दिल्ली): 19 दिन का एशिया कप का घमासान शुरू हो चुका है। 6 टीमें एक दूसरे के खिलाफ दम खम दिखाने वाली हैं, एक है नई तो 5 है पुरानी। मेजबानी कर रहा पाकिस्तान और श्रीलंका। कल पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप का पहला मैच भारतीय समय अनुसार शाम 3 बजे शुरू हुआ। पाकिस्तान ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरूआत कुछ खास नही रही और फकर जमान और इमाम उल हक को 25 के स्कोर पर ही चलता किया। Read Also:UP Sarkar : यूपी सरकार बेटियों के जन्म पर देगी इतने हजार रूपये, कैसे करें योजना में आवेदन  इसके बाद मैदान पर आई पुरानी जोड़ी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। पहले 25 ओवर तक खेल की रफतार धीमी रही, लेकिन लास्ट के 20 ओवर नेपाल पर भारी पड़े। मोहम्मद रिजवान के 44 रन बनाकर आउट होने बल्लेबाजी करने आए इफ्तिखार अहमद ने आते ही नेपाल के गेंदबाजों की धुलाई कर दी। जहां एक और कप्तान बाबर आजम धीरे खेल रहे थे, उनहोंने भी अपना गेयर बदल लिया। बाबर आजम ने 131 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 151 रनों की पारी खेली। इफ्तिखार अहमद ने भी 71 गेंदों में 109 रनों की तेज तरार पारी खेल डाली। जहां पहले 25 से 30 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 250 से 60 तक पहुंचता दिखाई दे रहा था। बाबर और इफ्तिखार की जोड़ी ने उसे 342 तक पहुंचा दिया। पहली बार एशिया कप खेल रही नेपाल के सामने 343 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य था और सामने थी, विश्व की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी में से एक, पाकिस्तान की गेंदबाजी के आगे बड़ी-बड़ी टीमें घुटने टेक देती हैं तो फिर नेपाल के लिए ये सफर बेहद ही मुश्किल रहने वाला था। Read Also: Rules Changed : एक दिन बाद बदलने जा रहे आमजन से जुड़े ये 10 नियम नेपाल की और से जैसे ही खेल की शुरूआत हुई वैसे ही पाकिस्तान के गेंदबाजों का कहर उन पर टूट पड़ा। नेपाल के एक के बाद एक पुरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। नेपाल की टीम 104 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने अपना पहला मैच बड़े अंतर से जीत लिया। आज 3 बजे श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का दुसरा मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 2 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाएगा।