Dainik Haryana News

Panchayat election Results in West Bengal Today: पश्चिम बंगाल में पंचायती चुनाव के नतीजे आज, कैसा चल रहा माहौल

 
Panchayat election Results in West Bengal Today: पश्चिम बंगाल में पंचायती चुनाव के नतीजे आज, कैसा चल रहा माहौल
Panchayat election  Result in West Bengal: पश्चिम बंगाल में पंचायती चुनाव में दो गुटों के बीच हुई हिसा के कारण चुनाव को रद्द कर। दौबारा से 697 बूथों पर वोटिंग करवाई गई। 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल में पंचायती चुनाव करवाए गए। लेकिन चुनाव के दोरान हुई हिंसा से के बाद चुनाव आयोग ने एक बार फिर से 10 जुलाई को पश्चिम बंगाल में चुनाव करवाए। Dainik Haryana News: Today Counting of votes In West Bengal(नई दिल्ली): इस बार भारी सुरक्षा के बीच ये चुनाव करवाए गए। पंचायती चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 39 लोगों की जान जाने का आंकड़ा सामने आया है। तो वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल नें दिल्ली में अमित शाह और राष्ट्रपति से मुलाकात की, तथा पश्चिम बंगाल में पंचायती चुनाव के दौरान हुई हिंसा की जानकारी दी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी बी आनंद बोस ने कहा कि पश्चिम बंगाल लगातार बढ़ती हिंसा के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। जो लोग हिंसा करते नजर आएंगे उन्हे सजा दी जाएगी। Read Also: Ind Vs WI: कल से शुरू होने जा रही भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज इन खिलाड़ियों को मिला मौका तथा गुंडे और कानून को तोड़ने वालों से अधिकारी शक्ति से पेश आएंगे। ताजा मिली जानकारी के अनुसार वोटों की गिनती जो आज सुबह से चल रही है। हाबडा में भारी भीड़ जमा हो गई, जिनको भगाने के लिए पुलिस नें लाठी चार्ज कर दी। 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल में पंचायती चुनाव में हिंसा के बाद 10 जुलाई को 19 जिलों में 697 बूथों पर फिर से चुनाव करवाने का फैशला लिया गया था। 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल की 73837 सीटों पर पंचायती चुनाव होने थे। जिसमें से 9013 सीटों पर सहमदी से उम्मीदवार को चुन लिया गया था। Read Also: Haryana News: भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला, 2024 में देश व प्रदेश में खिलेगा कमल इनमें से 8874 TMC के उम्मीदवार चुने गए। तथा 64824 सीटों पर चुनाव होने थे। इस दौरान बहुत सी जगहों से हिंसा की खबरें आई थी। बैलेट पेपर को जलाने की पानी में फेंकने की खबरें आई थी। इसके बाद से दौबारा से वोटिंग करवाई गई। जिसके नतीजे आज आने हैं। आज सुबह से ही वोटों की गिनती जारी है। बताया जा रहा है कि शुरूआती रुझानों में TMC आगे चल रही है। इससे जुड़ी ताजा जानकारी के लिए बनें रहें हमारे न्यूज चैनल के साथ।