Dainik Haryana News

बड़ी खबर: इन महीने में सस्ते होेंगे गैस सिलेंडर! सरकार ने दी जानकारी

 
बड़ी खबर: इन महीने में सस्ते होेंगे गैस सिलेंडर! सरकार ने दी जानकारी
Dainik Haryana News : LPG Gas Price Down : काफी समय से महंगाई अपने चरम पर है और लोगों को इससे राहत नहीं मिल रही है। हालांकि, सरकार की और से महंगाई को कम करने के लिए हर सफल प्रयास किए जा रहे हैं और सरकार सफल होती नजर भी आ रही है।     इस बीच आमजन के लिए एक राहत की सुचना सामने आ रही है और सरकार की और से बताया जा रहा है कि इस दिन गैस सिलेंडरों की कीमतों में कमी हो सकती है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी( Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) ने लोकसभा में कहा है कि अगर International स्तर पर तेल की और गैस की कीमतों में कमी देखने को मिलती है तो घरेलू बाजारों में भी कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी।   Read Also: Traffic Rules : यातायात का नया नियम लागू, नहीं कटेगा चालान! किमतों में होगी इतनी कमी : Read Also: Health Tips : बच्चों के दुध में न मिलाएं ये चीजें, हो सकता है नुकसानदायक   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार बताया है, घरेलू बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार की और से 60 प्रतशत गैस का आयात किया जाता है और कहा गया, हाल ही में गैस पर 200 रूपये की सब्सिडी दी जा रही है वहीं, अगर साऊदी डॉलर 750 से कम होता है तो भारत देश में भी गैसे सिलेंडरों की कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है।       पेट्रोलियम मंत्री(P etroleum Minister) की और से कहा गया है कि पिछले दो सालों में साऊदी अनुबंध का रेट बढ़कर 900 डॉलर प्रति मीट्रिक टन हो गया है। लेकिन, मेरा मानना है, अभी भी ये 750 डॉलर चल रहा है। उन्होंने कहा, साऊदी अनुबंध के रेट में 333 मीट्रिक टन की बढ़ोतरी हुई लेकिन उसके बाद भी सरकार की और से घरेलू बाजार में किसी भी प्रकार से गैस की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होने दी है।