Punjab Kabaddi Player Murder Case: पंजाब मे कबड्डी प्लेयर की बेरहमी से हत्या, विपक्ष ने साधा पंजाब सरकार पर निशाना
Sep 23, 2023, 12:43 IST
![Punjab Kabaddi Player Murder Case: पंजाब मे कबड्डी प्लेयर की बेरहमी से हत्या, विपक्ष ने साधा पंजाब सरकार पर निशाना](https://dainikharyananews.com/static/c1e/client/112803/migrated/0d4e8eae11c9629af454510d078f1b28.jpg?width=968&height=545&resizemode=4)
Hardeep Singh Murder Case: पंजाब में कबड्डी के खिलाड़ी की बेरहमी से हत्या के बाद फिर से सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए हैं। 22 साल के खिलाड़ी की बड़ी ही बेरहमी से तलवार और लाठी डंडों से पिटपिटकर हत्या कर दी गई। बदमाशों की हिम्मत तो देखो खिलाड़ी के घर जाकर दरवाजा खटखटाया और बोले हमने तेरे पूत को मार दिया। पुलिस ने इसे आपसी रंजिश बताया। Dainik Haryana News: Hardeep Singh Kabaddi Player Murder (ब्यूरो): पंजाब के कपूरथला जिले के ढिलवां गांव के पास कई बदमाशों ने मिलकर 22 साल के कबड्डी प्लेयर हरदीप सिंह( Hardeep Singh Kabaddi Player) की हत्या कर दी। आरोपियों ने हरदीप को बुरी तरह से कतल कर दिया और उसके घर पर यह कहने चले गए की तेरे बेटे को हमने मार दिया। हरदीप के पिता ने बताया की बुधवार की रात को 5 से 6 लोगों नें उनका दरवाजा खटखटाया और जोर जोर से चिल्लाने लगे की हमने तेरे पूत को मार दिया। Read Also: Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने हिंसा करने वालों को दी कड़ी चेतावनी, 15 दिन के अंदर लूटे हुए हथियार जमां कराने का दिया समय जब परिवार ने दरवाजा खोला तो हरदीप गंभीर रूप से घायल था। उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी SSP राजपाल सिंह संधू ने बताया की पुलिस ने 6 आरोपियों की पहचान कर 2 को काबू कर लिया है। SSP संधू का कहना है कि जल्दी ही बाकी को भी गिरफतार कर लिया जाएगा। पुलिस ने इस हत्या के पिछे आपसी पुरानी रंजिश को बताया।