Dainik Haryana News

Punjab News: क्या किसी बेजुबान के साथ कोई ऐसा भी कर सकता है

 
Punjab News: क्या किसी बेजुबान के साथ कोई ऐसा भी कर सकता है
Amritsar Update: इस दुनिया में बहुत से बेजुबान पशु पक्षी हैं। अगर किसी को खाना पानी नहीं दे सकते तो उसको नुकसान पहुंचाने का हक भी आपको नहीं है। पंजाब के अमृतसर से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मालिक 2 बेजुबानों को घर में रोक कर चला गया कनाडा। Dainik Haryana News: ( In Amritsar, a doctor left his two pet dogs in the courtyard of his house and went to Canada.)अमृतसर में एक डाक्टर अपने 2 पालतू कुत्तों को छोड़कर अपने घर के आंगन मे छोडकर कनाडा चला गया। इसमें एक मादा और एक नर है। दोनों कुत्ते तेज धूप, भूख, प्यास से तड़पने लगे, लेकिन डाक्टर ने 6 महीने तक उनकी कोई खोज खबर नहीं ली। Read Also: Animal Husbandry : पशुपालन के लिए सरकार दे रही 80 प्रतिशत की सब्सिडी कुत्ते भूख प्यास से बेहाल 6 महीने तक वहीं बंद रहै। जिसकी वजह से एक तो बेहोश हो गया और दुसरा कीड़ों से ग्रसित हो गया। डाक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। डाक्टर से इस बारे में पूछने पर बताया की वो दोनों कुत्तों की जिम्मेदारी अपने भाई को देकर गया था। ऐसा बताया गया की डाक्टर का भाई कभी कभार आकर खाना खिला दिया करता था। लेकिन भूख और प्यास से दोनों ही कुत्तों का हाल बुरा हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए डाक्टर के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। Read Also: Chanakya Niti : जवान होने के बाद लड़कियां करती हैं ये काम, सुनकर चौंक जाओगे आप दोस्तो किसी बेजुबान को किसी भी प्रकार की हानि पहुंचाना आपको पाप का भागीदार बनाता है। अगर आप उसको खाना नहीं खिला सकते पानी नहीं पिला सकते तो आप उसे नुकसान क्यों पहुंचाएं। जीवन में कोई भी काम ऐसा ना करो जिसका पछतावा आपको सारी उम्र रहै। किसी की मदद करके तो देखें आपको आनंद की प्राप्ति होगी।