Dainik Haryana News

Punjab Surjeet Singh Murder Case: पंजाब में दिल दहलाने वाली घटना, अकाली दल के नेता की गोली मारकर हत्या

 
Punjab Surjeet Singh Murder Case: पंजाब में दिल दहलाने वाली घटना, अकाली दल के नेता की गोली मारकर हत्या
Akali Dal leader Surjeet Singh Murder Case: पंजाब में एक बार फिर से कानून वयवस्था पर सवाल उठ खडे हुए हैं, जहां अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह (Surjeet Singh Murder Case)की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद से गांव में भय का माहौल बना हुआ है। Dainik Haryana News: Surjeet Singh Murder Case(चंडीगढ़): पंजाब के होशियारपुर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर मेगोवाला गंजिया में अकाली दल के नेता और 2 बार के सरपंच रह चुके सुरजीत सिंह की देर रात दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सुरजीत सिंह एक बार अकाली दल की और से चुनाव लड़ चुके हैं तथा 2 बार सरपंच भी रह चुके हैं। इस बार उनकी पत्नी सरपंच है। सुरजीत सिंह कल देर रात एक करियाने की दुकान के सामने बैठे थे जहां दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड गिलियां बरसानी शुरू कर दी। इसके बाद से ही गांव में अफरा तफरी मच गई और गांव के लोग सुरजीत सिंह (Surjeet Singh Murder Case)को पास के अस्पताल लेकर गई जहां उनको मृत घोषित कर दिया। Read Also: Control Anger Tips: अगर गुस्से को काबू रखना है तो अपनाएं ये तरीका सुरजीत सिंह को 3 गोलियां लगी थी। पुलिस तेजी से इसकी जांच में लगी है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई है और ना ही किसी को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच एक और बड़ी घटना से पंजाब में खलबली मची हुई है।

डाला गांव में कांग्रेस प्रधान की सरेआम हत्या(Bajjinder Singh Dala Murder Case)

डाला गांव के नंबरदार और कांग्रेस प्रधान बजजिंदर सिंह की दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उनके घर के अंदर घुसकर ही 3 गोलियां चलाई गई जिससे मौके पर ही पीड़ित की मौत हो गई। हालांकि इस घटना के कुछ ही घंटों बाद इसकी जिम्मेदारी आज कल चर्चा में चल रहे खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डाला ने ली। अर्श डाला इसी गांव का रहने वाला था। Read Also: Pakistan Team Welcome: भारत में पाकिस्तान टीम का स्वागत देख, तेजी से वायरल हो रहा शाहिन शाह अफरीदी का पोस्ट डाला ने इसकी जिम्मेदारी लेते हए फेसबूक पर लिखा है कि इसकी वजह से मेरी मां को काफी रोना पड़ा, इसकी वजह से आज जहां में हूं पहुंचा हूं। इसकी वजह से पुलिस ने मेरे घर जाकर तोड़फोड़ की। आज जो हुआ है इसी के कारण हुआ है।