Haryana News: संसद भवनके अंदर 2 लोग कुद गए थे और पिला धुंआ निकलने लगा। अब संसद भवन के बाहर हंगामा करने और रंगीन धुंआ फैलाने के जुर्म में एक हरियाणा की महिला को काबू किया गया है जिसका नाम नीलम है। बताया जा रहा है कि नीलम के तार एक संगठन से जुड़े होने की खबर है। पुलिस इसकी जांच में लगी है तथा नीलम के अन्य किसके साथ उठ बैठ है पता लगाया जा रहा है।
Dainik Haryana News: Haryana Jind News(नई दिल्ली): हरियाणा के जींद जिले के गांव घसो खुरद की रहने वाली नीलम ने संसद भवन के बाहर हंगामा किया और समौक कैन भी चलाया। नीलम हिसार में एक पीजी में रहती थी।
पीजी में करी पुछताछ
Parliament Security Breach, पुलिस जहां नीलम रहती थी वहां पुछताछ करने पहुंची तो बताया कि नीलम क्रांतिकारी विचारों की महिला थी। पुलिस आगे की जांच में लगी है तथा जिस कमरे में नीलम रहती थी उसे जांच पुरी होने तक सील कर दिया गया है।
Read Also: Animal Box office Collection Day 14: 14 वें दिन के कलेक्शन से अनिमल ने तोड़े कई बड़ी फिल्मों के रिकार्ड संसद भवन में हुई इस चुक से सभी का गुस्सा चर्म पर
एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर जींद पुलिस से संपर्क साधा तो अगले ही दिन समौक कैन लेकर 2 लोग संसद भवन के अंदर तक पहुंच गए। संसद भवन की सुरक्षा में हुई इस चुक के बाद सभी का गुस्सा चर्म पर है। इसका नतीजा 2001 में सामने आ चुका है। एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने की नीलम के रिहाई की मांग
कई खापों के नेता एक साथ दिखे और नीलम की रिहाई की बात कही।
Read Also: UP News: अधिकारी की बेटी से गैंगरेप की घटना आई सामने, तीन आरोपी गिरफ्तार पुलिस कर रही जांच
नीलम को लेकर पुलिस हर एक पहलू को खंगाल रही है। नीलम किससे बातचीत करती थी, दिल्ली तक कैसे पहुंची, और किन-किन लोगों के संपर्क में रहती थी। यह एक गंभीर मामला है और पुलिस समेत कई सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच में लगी हैं।