Dainik Haryana News

Parliament Special Session:वन नेशन, वन इलेक्शन बिल लाने की रुकावटों पर मल्लिका अर्जुन खड़गे का रिएक्शन

 
Parliament Special Session:वन नेशन, वन इलेक्शन बिल लाने की रुकावटों पर मल्लिका अर्जुन खड़गे का रिएक्शन
Lok Sabha Election 2024 Update: संसद में स्पेशल सेशन बुलाने पर बोले मल्लिकाअर्जुन खड़गे। इन दिनों पार्लियामेंट का स्पेसल सेशन चल रहा है। विपक्षी गठबंधन INDIA के नेता मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने अपना बयान दिया है। मल्लिका अर्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार की और से संसद का स्पेसल सेशन बुलाने पर भी बयान दिया है। Dainik Haryana News: Mallika Arjun Kharge(ब्यूरो): केंद्र सरकार दवारा 18 से 20 सितम्बर तक संसद को स्पेसल सेशन बुलाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार इस सेशन में वन नेशन-वन इलेक्शन बिल लाया जा सकता है। यानि एक देश एक इलेक्शन बिल लाया जा सकता है। इस पर विपक्ष गंठबंधन नेता मल्लिका अर्जुन खड़गे ने अपनी बात कही है। मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया में भाग लेने पहुंचे मल्लिका अर्जुन खड़गे( Mallika Arjun Kharge)से Read Also: Haryana Sarkar : अमरिकन सुंडी से खराब बाजरे की फसल के लिए हरियाणा सरकार देगी इतने हजार रूपये का मुआवजा जब इस बारे में पुछा गया कि एक दम से पार्लियामेंट का स्पेसल सेशन बुलाने पर आपका क्या जवाब है, क्या सरकार इस सेशन में एक इलेक्शन एक देश का बिल ला सकता है। इस पर खड़गे ने कहा कि उनको जो करना है करने दीजिये हमारी लड़ाई जारी रहेगी। इससे पहले 11 अगस्त को ही मानसून सत्र की समाप्ति हुई थी। पुरे के पुरे मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा पर नरेंद्र मोदी जी के बयान को लेकर बहस चलती रही। इसी के चलते अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया था जो विफल रहा था। Read Also: Sapna Chaudhary : हरियाणवी देसी क्वीन ने मचाया स्टेज पर गदर परफॉर्मेंस, भीड़ हुई बेकाबू अभी मानसून सत्र को खत्म हुए 20 दिन का समय ही हुआ है कि सांसद के स्पेसल सेशन की घोषणा की गई। स्पेशल सेशन 18 से 22 सितम्बर के बीच बुलाया गया है।