Dainik Haryana News

Petrol Price: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, चेक करें अपने शहर के दाम

 
Petrol Price: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, चेक करें अपने शहर के दाम
Desile- petrol Price In Haryana: डीजल-पेट्रोल की बढ़ती महंगाई को लेकर आमजन परेशान है। पिछली मई से तेल के दामों में किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। इसी बीच हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी हुई हैं। आइए खबर में जानते हैं । हर रोज की तरह आज भी सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। Dainik Haryana News: Haryana  New Oil Price(चंडीगढ़): हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी हो चुके हैं। आज की बात की जाए तो हरियाणा में डीजल की औसत कीमत 90.12 रूपये प्रति लीटर है। पिछले महीने की तुलना में दामों में 0.03 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है। वहीं पेट्रोल की बात की जाए तो आज 97.24 रूपये लीटर है जो पहले 97.32 रूपये लीटर थी। देखा जाए तो 0.08 प्रतिशत की कमी आई है।

चेक करें हरियाणा के शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम :

फरीदाबाद में डीजल 90.35 रूपये लीटर है। 2. गुरूग्राम में 89. 91 रूपये लीटर डीजल मिल रहा है। 3. पंचकुला में आज पेट्रोल के दाम 97. 82 रूपये लीटर बने हुए हैं। Read Also: Fat control Tips: रोटी भी कर सकती है मोटापा कंट्रोल बस करें यह काम 4. कुरूक्षेत्र में पेट्रोल के प्राइज 97.33 रूपये लीटर हैं। 5. कुरूक्षेत्र में डीजल के दाम 90.7 रूपये हैं। ऐसे चेक करें हर रोज के ताजा रेट? अगर आप हर रोज तेल कंपनियों के जरिए रेट चेक करना चाहते हैं तो BPCL की वेबसाइट पर जाकर RSP का कोड 9224992249 पर पता कर सकते हैं। इसके अलावा HPCL की वेबसाइट पर जाकब RSP का कोड 9224992249 पर जाकर पता कर सकते हैं। Read Also: Health Tips: खाना खाने के बाद चाय पीने की शौकीन हो जाएं सावधान जाने इसके नुकसान