Petrol Price Hike : आमजन को महंगाई का एक और झटका, 14 रूपये महंगा हो सकता है पेट्रोल!
Apr 16, 2023, 15:05 IST
Petrol Price Latest News : ऐसे में सुचना मिल रही है कि पेट्रोल( Petrol Price) के दामों में 14 रूपये की और बढ़ोतरी हो सकती है। सूत्रों का कहना है पेट्रोल के दामों में लगातार तेजी के साथ और भी तेजी के आसार नजर आ रहे हैं। सराकर की लाख कोशिशों के बाद भी महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। आइए खबर में जानते हैं कितनी होगी कीमतों में बढ़ोतरी। Dainik Haryana News : #Petrol Price (ब्यूरो) : कमर तोड़ महंगाई लोगों को परेशान कर रही है। आमजन के लिए अपने किचन का खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में डीजल और पेट्रोल( diesel and petrol) के दामों में लगातार बढ़ोतरी के कारण कर रोज लोगों को एक नया झटका दे रही है। ऐसे में सुचना मिल रही है कि पेट्रोल( Petrol Price) के दामों में 14 रूपये की और बढ़ोतरी हो सकती है। सूत्रों का कहना है पेट्रोल के दामों में लगातार तेजी के साथ और भी तेजी के आसार नजर आ रहे हैं। सराकर की लाख कोशिशों के बाद भी महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। आइए खबर में जानते हैं कितनी होगी कीमतों में बढ़ोतरी। READ ALSO : Health Advice : गर्मी के मौसम में हर रोज पीएं ये जूस, सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे