Dainik Haryana News

Petrol Price Hike : आमजन को महंगाई का एक और झटका, 14 रूपये महंगा हो सकता है पेट्रोल!

 
Petrol Price Hike : आमजन को महंगाई का एक और झटका, 14 रूपये महंगा हो सकता है पेट्रोल!
Petrol Price Latest News : ऐसे में सुचना मिल रही है कि पेट्रोल( Petrol Price) के दामों में 14 रूपये की और बढ़ोतरी हो सकती है। सूत्रों का कहना है पेट्रोल के दामों में लगातार तेजी के साथ और भी तेजी के आसार नजर आ रहे हैं। सराकर की लाख कोशिशों के बाद भी महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। आइए खबर में जानते हैं कितनी होगी कीमतों में बढ़ोतरी। Dainik Haryana News : #Petrol Price (ब्यूरो) : कमर तोड़ महंगाई लोगों को परेशान कर रही है। आमजन के लिए अपने किचन का खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में डीजल और पेट्रोल( diesel and petrol) के दामों में लगातार बढ़ोतरी के कारण कर रोज लोगों को एक नया झटका दे रही है। ऐसे में सुचना मिल रही है कि पेट्रोल( Petrol Price) के दामों में 14 रूपये की और बढ़ोतरी हो सकती है। सूत्रों का कहना है पेट्रोल के दामों में लगातार तेजी के साथ और भी तेजी के आसार नजर आ रहे हैं। सराकर की लाख कोशिशों के बाद भी महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। आइए खबर में जानते हैं कितनी होगी कीमतों में बढ़ोतरी। READ ALSO : Health Advice : गर्मी के मौसम में हर रोज पीएं ये जूस, सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे

इतनी होगी कीमतों में बढ़ोतरी :

पाकिस्तान में तेल की कीमतों की बात की जाए तो वह 272 रूपये लीटर है जिसमें 14 रूपये की और बढ़ोतरी हो सकती है। वहां, की सरकार हर पखवाड़े के बाद पेट्रोल(Petrol Price) की कीमतों की समीक्षा करती है। घाटे में चलने के बाद भी सरकार ने जनता पर इसका बोझ नहीं डाला था। READ MORE : Haryana Skill Employment Corporation : हरियाणा कौशल रोजगार निगम में इन पदों पर होगी बिना परीक्षा नियुक्ति, चेक करें अपडेट इसके अलावा अगर सरकार ने इस बार इस घाटे का बोझ जनता पर डाला तो तेली की कीमतें बढ़कर 286.77 रूपये लीटर होगा। इसके साथ ही तेल पर 50 रूपये का उपकर भी लग सकता है। वहीं, अगर सरकार विनिमय घाटे का समायोजन नहीं करती है तो तेल की कीमतों में 15 रूपये तक की कमी भी देखने को मिल सकती है। डीजल की बात की जाए तो उसकी कीमतों में किसी प्रकार की कोई हलचल नजर नहीं आ रही है।