Dainik Haryana News

PM-ebus service: 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती दिखेंगी 100 शहरों में, भारत सरकार का बड़ा ऐलान

 
PM-ebus service: 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती दिखेंगी 100 शहरों में, भारत सरकार का बड़ा ऐलान
10 Thousand Electric Buses to 100 Cities: भारत सरकार लगातार प्रयास की और कार्य कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में भारतीय रेलवे और परिवहन से जुड़े कई फैसले लिए गए। कई नई रेलव लाईन तथा परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए गए। Dainik Haryana News:PM-ebus service(ब्यूरो):प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी बैठक कई बड़ी परियोजनाओं को हरि झंडी दिखाई है। पीएम नरेंद्र मोदी जी ने पीएम-ईबस सेवा को मंजूरी दी है। इसमें 100 शहरों में 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती दिखाई देंगीं। इस परियोजना पर 57 हजार 613 करोड़ रूपये की लागत आएगी। मोदी सरकार का कहना है कि साल 2024 से पहले 100 शहरों को 10 हजार इलेइलेक्ट्रिक बसें दी जाने वाली हैं। यात्रियों को सुविधा पहुंचाने के लिए ये सुविधा दी जाएगी। आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए मोदी सरकार पीएम ई-बस सेवा की शुरूआत करने जा रही है। Read Also: Jokes: मस्त रहो चुस्त रहो तंदरुस्त रहो

बेरोजगारी से मिलेगी राहत

10 हजार इलेक्ट्रिक बसें चलने से 55 हजार तक लोगों को रोजगार मिल सकता है। अनुराग ठाकुर का कहना है कि 169 में से 100 शहरों को इन बसों के लिए चुना गया है। सरकार लगातार 10 साल तक इनका सहयोग करेगी। इस परियोजना को 2037तक चलाया जाएगा। पीएम ई-बस सेवा को उन शहरों में लागु किया जाएगा जिन शहरों की आबादी 3 लाख यां उससे ज्यादा है। जिन शहरों में हिल स्टेशन हैं यां उनके पास लगे हैं। जिन भी शहरों में लगातार यात्री आते जाते रहते हैं। भीड़ को देखते हुए 100 शहरों को चुना गया है। Read Also: Viral News : दुनिया का इकलौता देश जहां समोसा खाने पर मिलती है सजा, जानिए वजह

रेलवे से जुड़े 7 प्रोजेक्ट को दी गई है मंजूरी

इन प्रोजेकट के तहत कई रेलवे लाईन नई बिछाई जाएंगी तथा कई का निर्माण कार्य किया जाएगा। 7 रेलवे प्रोजेक्ट को 32500 करोड़ की लागत से पुरा किया जाएगा। 2339 किलोमीटर और नई लाइन जुड़ने वाली हैं। आम जनता को भीड़ से निजात दिलाने के लिए भारत सरकार ने कई परियोजनाओं को लागु करने पर मंजूरी दी है।