Dainik Haryana News

PM House In Delhi: दिल्ली में पीएम हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ने की खबर ने मचाया हड़कंप

 
PM House In Delhi: दिल्ली में पीएम हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ने की खबर ने मचाया हड़कंप
Drone Above PM House: प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी जी का आवास दिल्ली में बना है। पीएम का हाउस दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर बना है। पीएम हाउस 12 एकड़ में फैला है। अगर किसी को यहो तक जाना है तो कड़ी सुरक्षा से होकर गुजरना पड़ता है। पीएम हाउस के ऊपर और उसके आस पास के एरिया को नो फलाइंग जोन में रखा गया है। Dainik Haryana News: #PM Narendra Modi(ब्यूरो): लेकिन सुबह सुबह 5 बजे पीएम हाउस के ऊपर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की सुरक्षा को लेकर कड़े इंजाम किए जाते हैं। पीएम हाउस जो दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर 12 एकड़ में बना हुआ है। SPG कमांडो की कड़ी सुरक्षा से घिरा है। सुबह-सुबह 5 बजे पीएम हाउस के ऊपर ड्रोन देखे जाने की खबर ने पुरी दिल्ली में हड़कंप मचा दिया। दिल्ली पुलिस ने खबर मिलते ही तुरंत इस पर एक्शन लिया और जांच में जुट गई। Read Also: Tirth Yatra : बुजुर्गों को सरकार कराने जा रही फ्री तीर्थ यात्रा, सबकुछ होगा फ्री लेकिन अभी तक किसी ड्रोन को नहीं देखा गया और ना ही कोई ड्रोन मिला। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों एलर्ट पर हैं। खबर की पुष्टि करने के लिए जांच की जा रही है। ड्रोन को ढूंढा जा रहा है।लेकिन अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका। इससे पहले भी अप्रैल महिने में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के हाउस के ऊपर भी ड्रोन देखे जाने की खबर मिली थी। एक बार फिर से पीएम हाउस के ऊपर डरोन देखे जाने की खबर से हडकंप मचा है। SPG फोर्स एलर्ट पर हैं। ड्रोन की तलाश की जा रही है। Read Also: Kangra Airport : इस राज्य में एयरपोर्ट के लिए होगा 14 गावों की जमीन का अधिग्रहण, किसानों को मिलेंगे इतने पैसे इसकी जानकारी ATC को भी दी गई है। लेकिन ATC की और से भी किसी भी ड्रोन के देखे जाने की कोई खबर नहीं है। लेकिन बात को हल्के में ना लेते हुए, दिल्ली पुलिस और SPG इसकी जांच में लगे हैं। पीएम हाउस और इसके आस-पास के एरिया को नो फ्लाइंग जोन में रखा गया है। अगर कोई ऐसा करता पकड़ा गया तो इसे कानूनी अपराध माना जाएगा।