Dainik Haryana News

PM किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में बड़ा बदलाव, अभी जान लें किसान

 
PM किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में बड़ा बदलाव, अभी जान लें किसान
PM Yojana : पहले जब भी ईकेवाईसी(e-KYC) करवानी होती थी तो सीएससी सेंटर(CSC Center) जाना होता था लेकिन अब इसके लिए आपको किसान पोर्टल जाना होगा, उसके बाद आपका चेहरा देखकर ही ईकेवाईसी(e-KYC) करवाई जाएगी। Dainik Haryana News :#PM Kisan Samman Nidhi Yojana (नई दिल्ली) : दोस्तों जैसा की आप जानते हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मोदी सरकार सालाना 6 हजार रूपये की मदद देती है। हर चार महीने बाद किसानों के खाते में 2 हजार रूपये की राशि सरकार द्वारा ट्रांसफर की जाती है। आपको बताते चलें 13वीं किस्त 27 फरवरी को किसानों के खाते में आ चुकी है और अब किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं जो जुलाई के महीने में आने वाली है। लेकिन 14वीं किस्त से पहले योजना से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। ऐसे इसलिए क्योंकि जुलाई में आने वाली 14वीं किस्त में किसी तरह की कोई रूकावट ना आ सके। बदलाव के बारे में जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। READ ALSO :30 बार से ज्यादा ATM को हैक करने वाला एक आरोपी काबू

जानिए, नियमों में क्या हुए बदलाव?

किसान सम्मान निधि योजना के किसान पोर्टल( PM Kisan Samman Nidhi Portal) पर एक नई सुविधा को लाया गया है। पहले ईकेवाईसी (e-KYC) करने के लिए किसानों को वन टाइम पासवर्ड और फिंगर प्रिंट की जरूत होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि कल पोर्टल पर फेस अथॉन्टिकेशन( face authentication) की सुविधा शुरू कर दी है यानी अब आप अपना फेस दिखाकर ही ईकेवाईसी करा सकते हैं। इस योजना से किसानों को भी काफी सुविधा मिलेगी।

नहीं जाना होगा CSC सेंटर :

पहले जब भी ईकेवाईसी(e-KYC) करवानी होती थी तो सीएससी सेंटर(CSC Center) जाना होता था लेकिन अब इसके लिए आपको किसान पोर्टल जाना होगा, उसके बाद आपका चेहरा देखकर ही ईकेवाईसी(e-KYC) करवाई जाएगी। READ MORE :PM Narendra Modi Visit To America: प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के साथ किया बड़ा ही महत्वपूर्ण सोदा

नंबर रजिस्ट्रर कराने के लिए करें ये :

अगर आपको भी अपना नंबर रजिस्ट्रेशन कराना है तो इसके लिए आपको Know your registration number के लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसके बाद आपको यहां पर आपको अपना फोन नंबर और आधार नंबर भरना होगा और कैप्चा कोड को वहां पर डाल दें। सभी काम पूरे करते ही आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा। इसके अलावा कई बार आपने देखा होगा आपके नाम की स्पेलिंग गलत हो जाती है उसको ठीक करने के लिए Name Correction as Per Aadhaar पर क्लिक करना होगा। यहां पर अपने नाम को ठीक करने के लिए कैप्चा को भरे और रजिस्ट्रेशन नंबर को डाल दें। इसके बाद जो भी आपके नाम की सही स्पेलिंग है उसको डाल दें। तभी आपके नाम की स्पेलिंग ठीक हो जाएगी।