PM Modi: गरीब परिवारों को सस्ता LPG देने के बाद मोदी सरकार देने जा रही एक और बड़ा तोहफा
Sep 26, 2023, 13:44 IST
PM Modi Yojana: मोदी सरकार निरंतर गरीब परिवारों का फायदा करने के लिए कई योजनाएं लेकर आई है। हर परिवार को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार समय-समय पर योजनाएं लेकर आती रहती हैं। एक और योजना मोदी सरकार (PM Modi)मीडल क्लास लोगों के लिए लेकर आई है जिससे गरीब परिवारों को सिधे तौर पर फायदा होगा। Dainik Haryana News: Government New Scheme(नई दिल्ली): लोकसभा चुना नजदीक ही हैं, इसके चलते मोदी सरकार ने पहले सस्ता LPG और अब एक और बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने गरीब परिवारों को राहत देते हुए बैंकों में कर्ज लेने पर ब्याज में बड़ी छुट दी जाएगी। मोदी सरकार (PM Modi)चुनाव से पहले लगातार महंगाई को काबू करने के लिए हर प्रकार का संभव प्रयास करने में लगी है। 200 रूपये तक LPG सस्ता करने के बाद अब मोदी सरकार लोन के ब्याज में राहत देने जा रही है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार 9 लाख रूपये तक का लोन लेने पर सरकार अच्छी खासी सब्सीडी देने जा रही है। Read Also: Success Story : एक किसान की बेटी बनी IAS अफसर हालांकि केंद्र सरकार की और से इस बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है, लेकिन दो बैंक कर्मचारियों ने बताया है कि जल्दी ही सरकार के साथ इस बारे में बैठक हो सकती है। इस बारें में बैंकों को आदेश भी दिया जा सकता है। पीएम मोदी (PM Modi)ने 15 अगस्त को इस योजना का जिक्र किया था, लेकिन इस बारे में खुलकर नहीं किया था। लेकिन इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है की लोकसभा चुनाव से पहले ये योजना लागू हो सकती है। मोदी सरकार लगातार महंगाई के राक्षस को राम बाण लगाने में लगी है। सरकार के लिए महंगाई सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है, लेकिन केंद्र सरकार इसके लिए LPG में 200 रूपये की कटौती करके महंगाई कम करने की शुरूआत कर चुकी है। Read Also: MRF Success Story: सड़क पर गुबारे बेचने से लेकर MRF बनाने तक का सफर ऐसे तय किया मैम्मेन ने पीएम मोदी(PM Modi) लगातार गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास में लगी है। इन दिनों सरकार ने विश्वकर्मा योजना ( Vishwakarma Yojana)चलाई है। इस योजना से लोगों को मोदी सरकार की और से एक और तोहफा मिलने वाला है।