PM Modi Security Case: देश के पीएम की सुरक्षा में हुई चुक के बाद पंजाब के 7 अफसर सस्पेंड
Nov 26, 2023, 16:52 IST
PM Modi Security Breach: पिछले साल एक घटना घटी थी जो घटनी नहीं चाहिए थी(PM Modi Security Case)। देश के पीएम की सुरक्षा में ही चुक देखने को मिली थी। जिसकी वजह से पीएम नरेंद्र मोदी को बिना कोई प्रोग्राम अटेंड किए ही वापस पंजाब से दिल्ली लौटना पड़ा था। अब इस मामले पर कई कारवाई हुई है जिसके बाद 7 अफसर को घर का रास्ता दिखाया गया है। Dainik Haryana News: PM Security Breach(नई दिल्ली): पिछले साल 5 जनवरी 2022 को पीएम मोदी जी पंजाब ज रहे थे, फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों की नाकाबंदी के कारण पीएम का काफीला एक फ्लाइओवर पर फंस गया था, जिसके बाद पीएम मोदी को वापस दिल्ली आना पड़ा था। सुरक्षा में हुई इस चुक के बाद बहुत बवाल हुआ था, आखिर ऐसा हुआ कैसे। इसके बाद इस पर कारवाई होनी तो जरूरी थी। Read Also: Haryana News : एक जनवरी से बुजुर्गों को मिलेगा इतने पैसे का लाभ, जानें अपडेट