Dainik Haryana News

PM Narendra Modi Speek on Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर लाल किले से बोले पीएम मोदी, शांति का दिया संदेश

 
PM Narendra Modi Speek on Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर लाल किले से बोले पीएम मोदी, शांति का दिया संदेश
Manipur Violence: मणिपुर हिंसा से पुरे देश में इंसानियत शर्म शार हुई थी। मणिपुर में बहुत सी ऐसी घटानाएं घटी जिनको देख पुरा देश शर्म से झुक गया था। इसके बाद पीएम मोदी के मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में बोलने पर भी खुब बवाल खड़ा हुआ था। मोदी सरकार के खिलाफ मणिपुर हिंसा को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। Dainik Haryana News: PM Narendra Modi from Lala Fort on August 15(ब्यूरो):मोदी जी ने 10 अगस्त को संसद में मणिपुर हिंसा पर अपना भाषण दिया था। और एक बार फिर से पीएम मोदी ने 15 अगस्त के दिन लाला किले से मणिपुर हिंसा पर भाषण देते हुए वहां के लोगों को संदेश दिया है। आज हमारा देश अपना 77 वां आजादी का दिवस ( 77th Independence Day)मना रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी जी आज झंड़ा फहराने के लिए लाल किला पहुंचे जहां से उन्होंने देश वासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने वहां से मणिपुर हिंसा पर भी बात कही। मोदी जी का ने कहा बिते दिनों मणिपुर में जो हिंसा को दौर चला, बहुत से लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा। मां और बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। अब मणिपुर से शांति की खबर आ रही है। पुरा देश मणिपुर के साथ है। Read Also: Share Price Today : 30 रूपये का शेयर 1100 के पार, निवेशक हुए मालामाल मोदी जी ने कहा की मणिपुर के लोगों ने पिछले कुछ दिनों से जो शांति बनाई है, आगे भी बनाए रखे इसका समाधान बस शांति ही है। मणिपुर के साथ पुरा देश खड़ा है। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर हर संभव प्रयास कर रही है। दोनों ही मिलकर मणिपुर में एक बार फिर से शांति की स्थापना करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही मणिपुर विकास की राह पर लौटेगा। हमारा साथ आपको भी देना होगा। हमारे प्रयास में आपको भी भागीदार बनना होगा। आपको भी शांति बनाए रखनी होगी। जिस प्रकार पिछले कुछ दिनों से मणिपुर से शांति की खबरें आ रही हैं, उसी प्रकार को माहौल बनाए रखना हैै। मणिपुर को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए शांति ही सबसे बड़ा हथियार है। Read Also: Gold Price : 2700 रूपये सस्ता हुआ सोना! चांदी में भी नरमी आपस में मेल जोल बनाए रखना और शांति बनाए रखने से ही हर समस्या का समाधान निकल कर सामने आएगा। आज पीएम मोदी जी ने लाला किले से भी मणिपुर के लोगों का शांति बनाए रखने की अपील की हैै। मोदी जी ने कहा है शांति ही है जो एक बार फिर से मणिपुर को हरा भरा कर सकती है। आज 140 करोड़ भारतीय मेरे परिवार के सदस्य के लोग अपनी आजादी का 77 वां दिवस मना रहे हैं।