PM Shree School : साल 2024 तक हरियाणा में खुलने जा रहे 270 नए पीएम श्री स्कूल
Apr 9, 2023, 21:13 IST
Haryana News : शिक्षा मंत्री कवरपाल ने कहा कि प्रदेश में हर बच्चे को शिक्षा के माध्यम से देश की मुख्यधारा में लाने के लिए जीरो ड्रॉप आउट की नीति( Zero drop out policy) पर काम किया जा रहा है ताकि अगले वर्ष तक प्रदेश में कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर ना रहें। इसके लिए बताया जा रहा है कि 6 से 18 साल के बच्चों के लिए 48 लाख बच्चों के लिए शिक्षा के स्टेट को जानने के लिए टैक किया जाएगा। Dainik Haryana News : PM Shree School (नई दिल्ली): शिक्षा मंत्री ने यमुनानगर स्थित अपने निवास पर एक जारी बातचीत में बताया कि हरियाणा में 2025 तक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति( New National Education Policy) लागू होगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Prime Minister Narendra Modi) द्वारा आरंभ प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM Shree School) योजना के बारे में बताया कि इस योजना से अगले वर्ष तक प्रदेश के सभी 135 खण्डों में दो-दो अर्थात कुल 270 पीएम-श्री स्कूल( 270 PM-Shri School) खोले जाएंगे। हर खण्ड में यह मॉडल स्कूल होंगे और राष्ट्रीय शिक्षा नीति( National Education Policy) के अनुसार इन स्कूलों में बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। उनका कहना है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ संस्कार का भी पता होना चाहिए। इस निति को 2030 तक लागू कर दिया जाएगा और हरियाणा में इसे साल 2025 में लागू कर दिया जाएगा। READ ALSO : Mustard Price : किसानों को बड़ी खुशखबरी, फिर से शुरू हुई सरसों की सरकारी खरीद सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को दिए साढ़े पांच लाख टेबलेट उन्होंने 21वीं सदी की शिक्षा प्रणाली का जिक्र करते हुए बताया कि समय के साथ चीजें बदलती है। हरियाणा में फाइव एस यानी शिक्षा( five s means education), स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन व स्वाभिमान के साथ-साथ सुशासन को भी जोड़ा गया। जिसके बीते आठ वर्ष से अधिक समय में सकारात्मक परिणाम निकले। देश में पहली बार सरकारी स्कूलों के बच्चों को टैक्नोलॉजी से जोडऩे के लिए दसवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों को साढ़े पांच लाख टेबलेट वितरित किए गए। वहीं हरियाणा के सरकारी स्कूलों में आज स्मार्ट क्लास रूम से शिक्षा दी जा रही है। क्लस्टर योजना में के तहत बच्चों को पढ़ाई के अलावा स्किल डेवलपमेंट को भी सिखाया जाएगा। सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि चार पांच गांवों का एक क्लस्टर बनाया जाएगा। हरियाणा सरकार( Government of\Haryana) शिक्षा के क्षेत्र में काफी कार्य कर रही है। READ MORE : Old Age Pension : हरियाणा सरकार का बड़ ऐलान, बुढ़ापा पेंशन में होगी बढ़ोतरी जिसमें एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय( senior secondary school) ऐसा होगा जहां तीनों संकाय-कला, विज्ञान व वाणिज्य की पढ़ाई के साथ स्वरोजगार के लिए बच्चों के कौशल को भी विकसित किया जाएगा। इसी तरह छात्राओं के शिक्षण संस्थानों तक आवागमन को सुरक्षित बनाने के लिए छापसु ( girl student transportation safety) योजना के तहत 150 नई बसें भी खरीदी गई है और हर संस्थान में छात्राओं के परिवहन के लिए एक-एक नोडल अधिकारी भी लगाया गया।