Dainik Haryana News

PNB ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 28 से कंप्यूटर अकाउंटिंग व आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

 
PNB ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 28 से कंप्यूटर अकाउंटिंग व आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम
Punjab National Bank :  पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर की ओर से 28 अगस्त से कंप्यूटर अकाउंटिंग व आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें कोई भी बेरोजगारजिसकी भी आयु 18 से 45 साल के बीच है वह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। Dainik Haryana News,Punjab National Bank Rural Self Employment Training Institute(ब्यूरो):  यह जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशिका श्वेता गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण लेने के इच्छुक युवा 28 अगस्त तक पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र की छायाप्रति तथा 4 पासपोर्ट साईज फोटो लाना आवश्यक है। READ ALSO :Property Tax: प्रोपर्टी टैक्स की बकाया राशि 30 सितम्बर तक जमा करने पर 15 प्रतिशत की मिलेगी छूट उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान की ओर से निशुल्क करवाए जाते हैं तथा संस्थान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की भोजन, ट्रेनिंग मैटीरियल, स्टेशनरी आदि की व्यवस्था भी निशुल्क की जाती है। सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 70 प्रतिशत सीटे बीपीएल राशन कार्ड धारकों के लिए आरक्षित है। दाखिला पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाता है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान ही प्रशिक्षणार्थी का ऋण आवेदन पत्र सम्बन्धित बैंकों में स्वीकृति के लिए भेज दिए जाते हैं। READ MORE : Skin Care Tips : कच्चे दूध में ये चीज मिलाकर चेहरे पर लगाने से मिलेगा बेदाग निखार संस्थान के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है तथा विभिन्न योजनाओं में मिलने वाली अनुदान राशी (सब्सिडी) के बारे में बताया जाता है। इसके साथ-साथ बैंकों के माध्यम से चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से संबंधित अन्य किसी जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01282-260199 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।