Dainik Haryana News

Assembly Elections 2023 Results: एक बार फिर चला मोदी का जादू और 3 राज्यों में गेम प्लटा

 
Assembly Elections 2023 Results: एक बार फिर चला मोदी का जादू और 3 राज्यों में गेम प्लटा
Elections 2023 Results:  विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे(Assembly Elections 2023 Results) लगभग आ चुक हैं और लड्डू बंअ चुके हैं। जहां तीन राज्यों में बीजेपी ने बाजी मारी है तो एक में कांग्रेस ने बाजी मारी है। इस बार इलेक्शन में काफी उल्टफेर देखने को मिला है। राजस्थान में जहां बीजेपी ने अपना कमल खिलाया है तो तेलंगाना में पंजा भरी पड़ा हे। पिछले दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे सामने आ चुके हैं। 4 राज्यों में से 3 में बीजेपी ने बाजी मारी है। किन राज्यों में किसके हिस्से कितनी सीटें आई जानने के लिए बनें रेहं हमारे साथ अंत तक। Dainik Haryana News: 2023 Elections Results(चंडीगढ़):   4 राज्यों में आज वोटों की गिनती हुई है। आज के दिन काफी उल्टफेर देखने को मिली। बीजेपी ने तीन राज्यों में एक तरफा जीत पाई है। जहां छत्तीसगढ़ में मामला फंसता नजर आ रहा था वहां भी बीजेपी ने अंत में बाजी मार ही ली। पहले बात करते हैं 1.राजस्थान राजस्थान में इस बार भी रिवाज नहीं बदला हर 5 साल में बदलाव वाला। 2018 में कांगे्रस को राज मिला था तो इस बार मात मिली है। 2023 के चुनाव में कांग्रेस को 199 में से केवल 70 सीटें ही मिल पाई तो दुसरी और बीजेपी को 115 सीटों पर जीत मिली है। 2सीटें बीएसपी को 10 अन्य को मिली है। Read Also: दो दिन बाद मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रहा Oneplus के दमदार फोन, जान लें कीमत 2. मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश में फिर से बीजेपी ने बाजी मारी है। बीजेपी को 230 में से 166 सीटें मिली हैं। कांगे्रस को 63 सीटें मिली है। 1 सीट अन्य को मिली है। 3. छत्तीसगढ़ इस बार छत्तीसगढ़ की राजनीती में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं। सुबह जहां कांग्रेस आगे चल रही थी तो इसके बाद बीजेपी फिर कांग्रेस तो अंत में बीजेपी ने बाजी मारी। छत्तीसगढ़ में 90 सीटों में से 56 पर बीजेपी को और 34 सीटें कांग्रेस को मिली है। इसपर सभी की नजर थी। Read Also: Funny Jokes: दुसरे के प्रति सहानुभूति रखों प्रेम भावना रखो 4. तेलंगाना एक और राज्य जहां सभी की नजर बनी हुई थी। तेलंगाना में कांग्रेस ने बाजी मारी है। 119 सीटों पर तेलंगाना में वोटों की गिनती हो रही थी जिसमें से 64 कांग्रेस को मिल और 40 बीआरएयस को मिली। 8 बीजेपी को मिली और 7 एक और पार्टी को मिली है। सारे ही राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। 3 में बीजेपी 1 को कांग्रेस को जीत मिली है। विधानसभा चुनाव 2023 नतीजे