BJP Joining Jila Ram Sharma : जिलेराम शर्मा की भाजपा जॉइनिंग की खबर से प्रतिद्वंदियों की नींद हराम
Dainik Haryana News,Karnal News(नई दिल्ली) हरीश मदानः सैनी भाजपा पार्टी में सदस्य के रूप में जॉइनिंग करवाने का काम करेंगे। उक्त जानकारी पूर्व विधायक के निजी सहायक बलजीत शर्मा ने देते हुए बताया कि 11 मार्च को दोपहर 02 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में जिले राम शर्मा कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहते हुए भाजपा को जॉइनिंग करेंगे।
READ ALSO :नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार फिर बनेगी BJP की सरकार
उन्होंने बताया कि इसी दिन पूर्व विधायक अपने हजारों समर्थकों की शामिल होने से पूर्व मीटिंग भी लेंगे और उनसे विचार विमर्श भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हल्के के 36 बिरादरी के लोगो की सोच यही थी कि वह कांग्रेस को छोड़ अब भाजपा की सेवा करे और पीएम मोदी और खट्टर जी का आश्रीवाद लेकर हल्के का मार्ग दर्शन करे ताकि जनता को नेतृत्व मिल सके।
उन्होंने दावा जताया कि मात्र चर्चा होते ही हल्के के नेताओ की सरगर्मी तेज हो गई है। इसकी पुष्टि पूर्व विधायक द्वारा भी की गई है। पुर्व विधायक शर्मा ने बताया कि कांग्रेस कुछ लोगो की पार्टी रह गई है और वह पी एम मोदी जी और मुख्य मंत्री जी की नीतियों को देखकर ही भाजपा में जा रहे है, वह समूर्थको के को के साथ 11 मार्च को करनाल में भाजपा में ज्वाइनिंग करेंगे। इस बात से बड़े बड़े भाजपा नेताओं की नींद हराम होती नजर आ रही है।