Dainik Haryana News

Business Idea: कमाल का बिजनेस जो देगा आपको कम लागत में मुनाफा ज्यादा

 
Business Idea: कमाल का बिजनेस जो देगा आपको कम लागत में मुनाफा ज्यादा
Small Business Idea: आज कल बहुत से युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। इसका एक कारण तेजी से बढ़ती जनसंख्या भी है। जब तक लोग देश के प्रति जागरूक नहीं होंगे समस्या बढ़ने ही वाली है। चाहे फिर वो महंगाई हो यां फिर बेरोजगारी। Dainik Haryana News: Home Business Idea(ब्यूरो): देश का पढ़ा लिखा युवा किसी प्राइवेट सेक्टर में 10 से 12 हजार की नौकरी करने में कतराता है। ऐसे में वो अपना कुछ बिजनेस करना चाहता है, लेकिन युवाओं के सामने एक और सबसे बड़ी दिक्कत आती है और वो है, उनके कुछ समझ में नहीं आता कि क्या किया जाए और बिजनेस की शुरुआत कहा से की जाए। आपकी इस समस्या का समाधान हमारे पास है। आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसमें लागत भी कम लगती है और जगह, लेबर भी कम ही लगती है। आपको ये बिजनेस कमाल की कमाई करके दे सकता है। ये बिजनेस साल के 12 महीने चलता ही रहता है,चाहे शर्दी हो यां फिर गर्मी। युवा इसे आसानी से कर सकते हैं। Read Also: Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में नया बखेडा, पाकिस्तान शिफ्ट हो सकते हैं सभी मैच! इस बिजनेस को करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा, बस एक मशीन को चलाना सिखना है। यही मशीन है जो आपके 12 महीने नोट छापेगी। आपको कहीं जाकर 10 हजार रूपये में नौकरी करने की जरूरत नहीं, इस बिजनेस को करके आप आसानी से महीने के 50 से 60 हजार रुपये कमा सकते हैं। इस बिजनेस की सबसे बड़ी बात ये है कि यदि आप इस गांव में शुरू करना चाहते हैं तो गांव में ये बिजनेस बड़े ही धडलले से चलता है। शहरों की वजाहे गांव में इस बिजनेस की ज्यादा डिमांड है। आप सरसों के तेल निकालने का बिजनेस कर सकते हैं। सरसों से तेल निकाल कर उससे पशुओं के चारे में इस्तेमाल होने वाली खल अलग निकल आती है। Read Also: Weather Update: आज सुबह से ही देखने को मिलेगा मौसम में बदलाव, झमाझम होगी बारिश इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसानों से पक्की हुई सरसों खरीदनी होगी और फिर उसे लाकर अच्छे से सुखाकर उसको मशीन से सरसों का तेल अलग और खल अलग निकालनी है। सरसों के तेल और सरसों की खल दोनों की ही अच्छी कीमत भी है और लागत भी। इसके लिए आपको सरसों का तेल निकालने वाली मशीन की जरूरत होगी। गांव में पशुपालकों को सरसों की खल और सरसों के तेल दोनों की जरूरत होती है। अब तो हर घर में सरसों के तेल का इस्तेमाल होने लगा है और इसकी कीमत भी 160 से 180 रुपये लीटर तक पहुंच चुकी है। इसलिए ये बिजनेस आपके लिए घाटे का सोदा नहीं है। आपके पास इसे करने का मौका है अभी तक तो गांव में बहुत ही कम देखने को मिलता है।