Children Teach These Things: बच्चों का पालन पोषण करना उनको अच्छी शिक्षा देना हर माता पिता चाहते हैं। लेकिन माता पिता को अगर अपने बच्चों को तेज और आत्मनिर्भर बनाना है तो बचपने से ही सिखानी चाहिए ये(Children Care Tips)बातें।
Dainik Haryana News: Childern Teach This Lession( नई दिल्ली): बच्चे बड़े ही चंचल स्वभाव के होते हैं। अक्सर बच्चे किसी भी चीज को पाने की जीद करते रहते हैं। वैसे तो छोटे बच्चों को कुछ भी सीखाना इतना आसान काम नहीं है, लेकिन बच्चों को धीरे-धीरे से अगर ये सब बातें सीखाना शुरू करेंगे तो वो धीरे-धीरे वो आत्म निर्भर और दिमाग में विकाश होने लगता है, कौनसी हैं वो बातें जो अपने बच्चों को सिखानी चाहिए।
1. घर के छोटे मोटे काम छोटे बच्चों से अक्सर घर के छोटे मोटे काम करवाने चाहिए। जैसे किसी चीज को इधर से उधर लेकर जाना हो जिसे बच्चा आसानी से कर सके। ऐसा करवाने से बच्चों को काम करने की आदत पड़ती है और वो आगे बड़ा होने तक इस आदत को पकड़े रहता है तो आत्म निर्भर भी बन जाता है।
Read Also: New Bike : मार्केट में उतारते ही हीरो की इस बाइक ने उड़ाया गर्दा, 81 km की देती है माइलेज 2. बच्चों के साथ खेलने का मौका दें
अपने बच्चे को आस पास के बच्चों के साथ खेलने देना चाहिए, ऐसा करने से बच्चों के बीच आपस में प्रेम बढ़ता है। ऐसा करने से बच्चे में सोसल सकिल आती है। ध्यान रखें मगर बच्चों के साथ खेलने दें। बच्चों के साथ खेलते हुए बच्चा समस्याओं का सामना खुद से करना सीखता है।
3. स्कूल के लिए खुद से तैयार होना बच्चे को धीरेधीरे धीरे करके स्कूल के लिए अपने आप तैयार होना सिखाना चाहिए। ताकि वो 6 से 7 साल की उम्र तक बालों में कंघी करना, जूते पहनना, कपड़े पहनने जैसी आदतें सीख ले।
4. रूटिन बनाना
बच्चों को शुरू से ही दिनचर्या बनाना सिखाना चाहिए, ताकि धीरे-धीरे उसकी ये आदत पक्की हो जाए और आगे उसे रूटिन बनाने में किसी प्रकार की समस्या ना आए।
Read Also: Delhi News : दिल्ली में सस्ते में मकान लेने का मौका दे रही सरकार, देखें कितने होंगे रेट 5. डांस करना, गाने सुनना यां फिर एकांत रहना
अगर आपका बच्चा कुछ देर गाने सुनना चाहता है, डांस करना चाहता है यां फिर कुछ देर के लिए एकांत भी रहना चाहता है तो उसे रोकना नहीं चाहिए। ऐसे में बच्चा नई-नई चीजों को करने के लिए अपना दिमाग लगाएगा और उसके दिमाग का विकाश भी होगा। ध्यान रहे ये सब बच्चों को धीरे-धीरे सिखाना है, जल्दबाजी में किसी प्रकार का काम नहीं होगा। इन सब बातों को सीखाने के लिए बच्चे को डराना धमकाना, पिटना कभी नहीं चाहित। वो जो प्यार से करना चाहता है उसे वही सीखाते रहना चाहिए।